News

Muhammad Yunus invited China to invest in Bangladesh He described India North East states as landlocked | मोहम्मद यूनुस ने उगला भारत के खिलाफ जहर! चीन से बोले


बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस ने चीन को बांग्लादेश में निवेश के लिए आमंत्रित किया. भारत के नॉर्थ ईस्ट के राज्यों को उन्होंने लैंडलॉक्ड बताया. मोहम्मद यूनुस हाल ही में चार दिनों की चीन की यात्रा पर पहुंचे थे. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो कहते दिख रहे हैं, ‘भारत के नॉर्थ ईस्ट के राज्य जिन्हें सेवन सिस्टर्स भी कहा जाता है वो पूरी तरह से लैंडलॉक्ड हैं. उनके पास सीधे समंदर तक पहुंचने का कोई रास्ता नहीं है. इस पूरे क्षेत्र में एकमात्र हम ही समंदर के संरक्षक हैं’. 

उन्होंने कहा कि, ‘आपके (चीन) के लिए एक बड़ा अवसर है. हम आपको बुला रहे हैं बांग्लादेश आइए और अपने बिजनेस का विस्तार करिए. यहां आप कई चीजें बना सकते हैं और यहां से पूरी दुनिया में सामान बनाकर भेज सकते हैं’.

‘भारत के 7 राज्य लैंडलॉक्ड हैं ये कहने का क्या मतलब’ ?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य संजीव सान्याल ने मोहम्मद यूनुस का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर कर जमकर निशाना साधा. उन्होंने लिखा,’ये देखना बहुत ही दिलचस्प है कि मोहम्मद यूनुस चीन में पब्लिक के बीच जाकर भारत के 7 राज्यों को लेकर बात कर रहे हैं और बांग्लादेश में चीन को निवेश के लिए आमंत्रित कर रहे हैं लेकिन भारत के 7 राज्य लैंडलॉक्ड हैं ये कहने का उनका क्या मतलब है’?

‘हमें बांग्लादेश की जरूरत नहीं है’
मोहम्मद यूनुस के लैंडलॉक्ड वाले बयान को लेकर भारत के रक्षा एक्सपर्ट ने भी इसकी कड़ी आलोचना की है. भारत के डिफेंस एक्सपर्ट ध्रुव कोच ने सोमवार (31 मार्च, 2025) को कहा कि वो भारत के साथ बिजनेस नहीं बढ़ा रहे हैं और रही बात कनेक्टिविटी की तो ये हमारा मामला है ये सरकार देखेगी कि कैसे क्या करना है. उन्होंने कहा कि कलादान रिवर प्रोजेक्ट जल्द ही पूरा होगा और हमें बांग्लादेश की जरूरत नहीं है. 

ये भी पढ़ें:

‘मीलॉर्ड… मुसलमान हूं, इसलिए कर रहे तबादला’, हाई कोर्ट से बोला शख्स तो जज ने सुनाया ये फैसला





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *