MTech Student 24 Found Dead In IIT Delhi Hostel Police Suspect Suicide – एमटेक का छात्र IIT दिल्ली हॉस्टल में मिला मृत, पुलिस को सुसाइड का संदेह
नई दिल्ली :
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), दिल्ली के एक एम.टेक छात्र को उसके हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटका हुआ पाया गया, पुलिस को शक है कि छात्र में सुसाइड किया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि छात्र संजय नेरकर (24) के परिवार के सदस्य उसे फोन कर रहे थे, लेकिन वह कोई जवाब नहीं दे रहा था. ऐसे में परिवार ने हॉस्टल में रहने वाले, उसके दोस्तों से पूछा कि संजय कहा है… वह फोन नहीं उठा रहा है. दोस्त जब संजय के कमरे में गए थे, तो उसे फंदे से लटका हुआ देखा.
यह भी पढ़ें
नेरकर (24) द्रोणाचार्य हॉस्टल के कमरा नंबर 757 में रहता था. एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “वह नासिक, महाराष्ट्र का मूल निवासी था. नेरकर के परिवार के सदस्यों ने गुरुवार रात को उसे फोन किया. जब उसने फोन का जवाब नहीं दिया, तो परिवार के सदस्यों ने उसके छात्रावास के साथियों से उसकी जांच करने के लिए कहा. जब अन्य छात्र उसके कमरे में गए तो कमरा अंदर से बंद मिला, तो उन्होंने हॉस्टल गार्ड को सूचित किया, जिसने दरवाजा तोड़ दिया.”
पुलिस अधिकारी ने बताया कि नेरकर का शव कमरे की छत से लटका हुआ पाया गया. पुलिस ने कहा कि छात्र के परिवार के सदस्यों को सूचित कर दिया गया है और मौत के कारण का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है.
ये भी पढ़े :-
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
हेल्पलाइन | |
---|---|
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्थ | 9999666555 या help@vandrevalafoundation.com |
TISS iCall | 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्ध – सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक) |
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ के पास जाएं) |