News

MS dhoni IPL 2023: धोनी ने खास अंदाज में होम फैन्स का जताया आभार… सुनील गावस्कर को दी ऑटोग्रॉफ, VIDEO – ipl 2023 ms dhoni autograph sunil gavaskar csk lap of honour ipl 2023 chennai fans thank you kkr vs csk match tspo


इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के एक मुकाबले में धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स को कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा. 14 मई (रविवार) को एमए चिदंबरम स्टेडियम में आयोजित मुकाबले में सीएसके ने कोलकाता को जीत के लिए 144 रनों का टारेगट दिया था, जिसे उसने 9 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया.

धोनी समेत पूरी टीम ने लगाया मैदान का चक्कर

इस मुकाबले की समाप्ति के बाद मैदान पर अद्भुत नजारा देखने को मिलता है. धोनी समेत सीएसके के खिलाड़ी फैन्स का शुक्रिया अदा करने के लिए मैदान का चक्कर लगाते हैं. इस दौरान हर कोई धोनी की एक झलक पाना चाहता है. यहां तक ​​कि महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर भी ऑटोग्राफ के लिए धोनी के पास दौड़े चले आते हैं. धोनी पहले गावस्कर से गले लगते हैं और फिर उनके टी-शर्ट पर ऑटोग्राफ देते हैं. इस मोमेंट को आईपीएल 2023 का ‘बेस्ट मोमेंट’ कहना अनुचित नहीं होगा.

एमएस धोनी समेत सीएसके के कुछ खिलाड़ियों के हाथों में रैकेट भी होती है जिसकी मदद से वह टेनिस बॉल को फैन्स की ओर फेंकते हैं. प्रशंसकों की भीड़ में सीएसके के खिलाड़ी टी-शर्ट भी उछालते है. यह निश्चित रूप से धोनी एंड कंपनी और फैन्स दोनों के लिए एक भावुक क्षण रहता है. अजिंक्य रहाणे हाथों में एक पोस्टर लिए दिखते हैं, जिसमें प्रशंसकों के लिए खास संदेश लिखा होता है.

इस दौरान कैमरामैन, ग्राउंडस्टाफ अपनी शर्ट पर हस्ताक्षर करवाने के लिए धोनी के सामने लाइन में खड़े हैं. धोनी से हाथ मिलाने और ऑटोग्राफ लेने के लिए मैदान पर मौजूद पुलिसकर्मी भी काफी उत्साहित दिखते हैं. धोनी भी फैन्स के साथ सेल्फी लेने से नहीं चूकते. इस दौरान पूरे स्टेडियम में सिर्फ धोनी-धोनी का शोर सुनाई देता है. धोनी अंत में फैन्स का अभिवादन करते हुए पवेलियन में चले जाते हैं.

क्या ये धोनी का चेपॉक में आखिरी मैच था?

एमएस धोनी का ये आखिरी आईपीएल सीजन कहा जा रहा है. सीएसके को इस सीजन में अब एमए चिदंबरम स्टेडियम में कोई लीग मैच नहीं खेलना है और उसका आखिरी लीग मैच दिल्ली के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में होना है. सीएसके की टीम फिलहाल 13 मैचों में सात जीत और पांच हार के साथ दूसरे नंबर पर है. ऐसे में पूरी संभावना है कि सीएसके प्लेऑफ में पहुंचेगी. प्लेऑफ में पहुंचने पर धोनी इस सीजन में एक बार फिर घरेलू दर्शकों के सामने क्वालिफायर/एलिमिनेटर मैच खेलते दिखाई देंगे. 

सीएसके यदि इस मुकाबले को जीत जाती तो उसकी प्लेऑफ में जगह पक्की हो गई होती. अब सीएसके को दिल्ली के खिलाफ अपने आखिरी मैच में जीत हासिल करनी होगी, नहीं तो उसे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बाकी नतीजों पर निर्भर रहना होगा. इस जीत के चलते सातवें नंबर पर काबिज कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें थोड़ी-बहुत बनी हुई हैं.

ऐसा रहा सीएसके-केकेआर का मुकाबला

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने छह विकेट पर 143 रन बनाए. शिवम दुबे ने 34 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 48 रन बनाए, जिसमें तीन छक्के और एक सिक्स शामिल रहा. इसके अलावा डेवोन कॉन्वे ने 30 और रवींद्र जडेजा ने 20 रनों की पारी खेली. कोलकाता की ओर से वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन ने दो-दो खिलाड़ियों को चलता किया.

टारगेट का पीछा करते हुए कोलकाता ने एक समय 33 रनों के स्कोर तक तीन विकेट खो दिए थे. इसके बाद कप्तान नीतीश राणा और रिंकू सिंह ने तीसरे विकेट के लिए 99 रनों की साझेदारी करके सीएसके के हाथों से मैच छीन लिया. रिंकू सिंह ने 43 गेंदों पर 54 रन बनाए, जिसमें चार चौके और तीन सिक्स शामिल थे. वहीं नीतीश राणा ने 44 गेंदों पर 57 रनों की नाबाद पारी खेली. राणा ने अपनी पारी में छह चौके और एक सिक्स लगाया.

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *