Sports

MPs Oppose On Name Appearing Without Permission In Proposal To Be Sent To The Select Committee, Know What They Said – सेलेक्‍ट कमेटी को भेजे जाने वाले प्रस्‍ताव में बिना अनुमति नाम आने पर सांसदों का विरोध, जानिए क्‍या बोले


सेलेक्‍ट कमेटी को भेजे जाने वाले प्रस्‍ताव में बिना अनुमति नाम आने पर सांसदों का विरोध, जानिए क्‍या बोले

सस्मित पात्रा ने कहा कि सेलेक्‍ट कमेटी में नाम आने को लेकर मैंने शिकायत दी है.

नई दिल्‍ली :

दिल्‍ली सेवा बिल कई घंटों की बहस के बाद राज्‍ससभा ने भी पारित कर दिया. इस विधेयक पर चर्चा और वोटिंग के दौरान आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने बिल को सेलेक्‍ट कमेटी को भेजने का प्रस्‍ताव दिया, जिसे लेकर उन्‍होंने कई सांसदों के समर्थन की बात कही. हालांकि जिन सांसदों का उस प्रस्‍ताव में नाम था, उनमें से कुछ ने इस बात से इनकार किया कि नाम के लिए उनसे सहमति ली गई है और उन्‍होंने इसे लेकर विरोध जताया. यहां तक की गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस पर सवाल उठाए. इस पर अलग-अलग पार्टियों के नेताओं ने एनडीटीवी के साथ बातचीत में अपनी राय व्‍यक्‍त की है. 

यह भी पढ़ें

बीजू जनता दल के वरिष्‍ठ नेता और राज्‍यसभा सांसद सस्मित पात्रा ने कहा कि जब यह प्रस्‍ताव दिया जा रहा था तो मैंने सुना कि मेरा नाम भी इसमें है तो मैंने तुरंत आसन को पॉइंट ऑफ ऑर्डर के तहत नियम 72 (2) के जरिए मैंने कहा कि मेरा नाम बिना मेरे संज्ञान के लाया गया है. मुझे नहीं पता कि मेरा नाम कैसे आया है. मैंने इसका विरोध किया. उस वक्‍त गृह मंत्री भी थे. उन्‍होंने भी कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए. यह विशेषाधिकार का मामला है और इसका संज्ञान लेना चाहिए. पात्रा ने कहा कि मैंने शिकायत दी है. यह सिर्फ मेरा ही विषय नहीं था और सांसदों और पार्टियों के नाम भी आए हैं. उन्‍होंने भी अपनी शिकायत दर्ज कराई है. 

इसे लेकर बीआरएस के राज्‍य सभा सांसद केशव राव ने कहा कि नियम के मुताबिक जब हम किसी का नाम शामिल करते हैं तो उनसे सहमति लेते हैं. उन्‍होंने कहा कि जो भी हुआ है वो गलत है. राघव चड्ढा को लेकर उन्‍होंने कहा कि जिन्‍होंने नाम दिया था उन्‍होंने यह जानबूझकर नहीं किया था. यह कोई गंभीर मामला नहीं है. उन्‍होंने कहा, “राघव चड्ढा ने सलेक्‍ट कमेटी में एक का नाम लिया, जो इससे सहमत नहीं थे. राघव चड्ढा ने बिना इजाजत के उनका नाम दिया था.” उन्‍होंने कहा कि वह खुद बोल रहे हैं. इसमें जांच क्‍या करनी है. 

उधर, कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता और राज्‍यसभा सांसद शक्तिसिंह गोहिल ने कहा कि सबसे बड़ी बदकिस्‍मती की बात यह है कि भाजपा के मंत्री राजनीतिक हथकंडों में व्‍यस्‍त रहते हैं. उन्‍होंने एम एन कॉल और एस एल शकधर की किताब प्रैक्टिस एंड प्रोसिजर ऑफ पार्लियामेंट का हवाला देते हुए कहा कि हमारे लिए यह किताब गीता है. उन्‍होंने कहा कि वो न इस किताब को पढ़ते हैं और न ही राज्‍यसभा के नियमों को पढ़ते हैं. उन्‍होंने कहा कि किताब में विस्‍तार से बताया है कि सलेक्‍ट कमेटी में कोई भी सदस्‍य नाम सुझा सकता है. इसमें न अनुमति का कोई प्रावधान है और न हस्‍ताक्षर का प्रावधान है.

गोहिल ने कहा कि हालांकि एक प्रावधान जरूर है कि जब किसी सदस्‍य का नाम आता है तो सदस्‍य को अधिकार है कि वह कह सकता है कि मुझे चुना गया है, लेकिन मैं इस कमेटी में नहीं रहना चाहता हूं तो उस शख्‍स का नाम निकल जाएगा. राज्‍यसभा के कानून में भी यह प्रावधान है. उन्‍होंने कहा कि आज तक की परंपरा में सलेक्‍ट कमेटी में किसी की अनुमति नहीं मांगी गई है और न ही हस्‍ताक्षर दिया गया है. 

ये भी पढ़ें :

* लोकसभा में आज से विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर होगी चर्चा, पीएम मोदी 10 अगस्त को देंगे जवाब

* “BJP ने पिछले दरवाजे से बनाया रास्ता” : ‘दिल्ली सेवा विधेयक’ पास होने पर CM केजरीवाल

* दिल्ली सरकार द्वारा सत्ता के दुरुपयोग को रोकने के लिए लाया गया सेवा विधेयक : अमित शाह

Featured Video Of The Day

खबरों की खबर: दिल्ली सर्विस बिल संसद में पास,102 के मुकाबले 131 वोटों से पास हुआ बिल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *