Fashion

MPPSC Mains Exam Date 2023 Examination For 290 Posts From Monday 17 July 2023 In Mp Ann


MPPSC Exam 2023: मध्य प्रदेश लोकसेवा आयोग यानी एमपीपीएससी की राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2021 सोमवार (17 जुलाई) से शुरू है. 290 पदों के लिए 2021 की यह मैंस परीक्षा 17 से 22 जुलाई तक चलेगी. राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट नवंबर 2022 में जारी हुआ था जिसमें मुख्य सूची में 6509 उम्मीदवारों को चयन हुआ. आयोग ने प्रावधिक सूची में कुल 4002 उम्मीदवारों को रखा जिसमें 2290 अनारक्षित श्रेणी और 1712 ओबीसी वाले है.

एमपीपीएससी द्वारा राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2021 सोमवार से शुरू हो रही है. इस परीक्षा प्रक्रिया के जरिए 290 पदों पर भर्ती की जाएगी. 17 से शुरू होकर 22 जुलाई तक चलने वाली इस मेंस परीक्षा के लिए सरकारी और निजी स्कूल कॉलेजों को केंद्र बनाया गया है. यह परीक्षा केवल एक सत्र में सुबह 10 से दोपहर 01 बजे तक होगी. परीक्षा को लेकर आयोग ने गाइडलाइन संबंधी नोटिफिकेशन पहले ही जारी कर दिया गया है.

सख्त चेकिंग के पुख्ता इंतजाम किए हैं

आयोग ने संभागीय पर्यवेक्षक बनाने के साथ ही नकल रोकने के लिए उड़नदस्ते से लेकर निगरानी दलों और कई दौर की सख्त चेकिंग के पुख्ता इंतजाम किए हैं. इस मेंस परीक्षा में प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण हुए 10 हजार अभ्यर्थी पूरे प्रदेश से शामिल होंगे.

बता दें कि राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट नवंबर 2022 में जारी हुआ था. इसमें मुख्य सूची में 6509 और प्रावधिक सूची में 4002 उम्मीदवारों का चयन हुआ था. जिसमें 2290 अनारक्षित श्रेणी व 1712 ओबीसी अभ्यर्थी शामिल है. परीक्षा सेंटर के लिए इंदौर, रतलाम, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, सतना, सागर, बड़वानी, छिंदवाड़ा, शहडोल शामिल है.  

ये भी पढ़ें: MP News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया पहले सीएम राइज स्कूल का लोकार्पण, बताया कैसे मिलेगी क्वालिटी एजुकेशन



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *