MP Weather Update 7 November IMD Forecast mild cold and Night Temperature Decreased ANN
Madhya Pradesh Weather Update: मध्य प्रदेश में धीरे-धीरे मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. लगभग हर दिन रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. बुधवार की रात भोपाल का न्यूनतम पारा 15 डिग्री, जबकि पचमढ़ी का 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग का अनुमान है कि जैसे ही हवाओं का रुख बदलेगा प्रदेश में सर्दी तेज पड़ने लगेगी.
मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल प्रदेश में उत्तर-पूर्वी हवाएं चल रही हैं, जब इन हवाओं का रुख उत्तर-पश्चिमी हो जाएगा और पहाड़ों पर बर्फवारी होगी तब, मध्य प्रदेश में हवाएं भी ठंडी हो जाएगी. इसके साथ ही तापमान में भी तेजी से गिरावट होने लगेगी. मौसम विभाग का अनुमान है कि 15 नवंबर के बाद से प्रदेश में सुबह और शाम के समय धुंध भी बढ़ेगी.
कहां कितना रहा तापमान?
मध्य प्रदेश में सबसे ठंडी रातें पचमढ़ी की हैं. पचमढ़ी में न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि अमरकंटक में 13.1, मंडला 14.6, शाजापुर 14.6, सीहोर 14.7, शहडोल 14.9, भोपाल 15.0, नौगांव 15.2, छिंदवाड़ा 15.5, बैतूल 15.5, रायसेन 15.6, राजगढ़ 15.6, मलाजखंड 15.8, उमरिया 16.4, जबलपुर 16.6, टीकमगढ़ 16.6, सिवनी 17.4, खंडवा 17.4, उज्जैन 17.4, खरगोन 17.6, रीवा 17.6, धार 17.7, खजुराहो 17.8 और ग्वालियर में रात का तापमान 17.8 डिग्री दर्ज किया गया.
किसानों के लिए फायदेमंद मौसम
कृषि विभाग ने इन दिनों मौसम का मिजाज कृषि के लिहाज अच्छा बताया जा रहा है. कृषि वैज्ञानिकों की किसानों को सलाह है कि चने की बोवनी का दौर जारी है. ज्यादा शहरों में चने की बोवनी अंतिम दौर में हैं, जबकि प्रदेश के सीहोर, शाजापुर, उज्जैन, नर्मदापुरम, विदिशा, देवास, आगर मालवा, छिंदवाड़ा, भोपाल सहित कई जिलों के लिए यह समय गेहूं की बोवनी के लिए भी बेहतर है.
वहीं गेहूं के लिए 18 से 20 डिग्री के बीच तापमान की जरुरत होती है. वहीं राजधानी भोपाल में दिनभर धूप के बाद शाम को ठंडी हवाएं शुरू हो गई हैं. अगले कुछ दिनों तक राज्य के ज्यादातर जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.
ये भी पढ़ें- MP Bypoll: एमपी उपचुनाव को लेकर प्रशासन ने कसी कमर, कलेक्टर-एसपी ने लोगों से की ये अपील