MP Weather Update 26 November Temperature Dropped By 10 Degrees IMD Forecast Rain In Bhopal Indore
Madhya Pradesh Weather News: मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी है. प्रदेश भर में तापमान लगातार नीचे जा रहा है. शनिवार को प्रदेश का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे पहुंच गया. इसके साथ ही चार जिलों का तापमान पचमढ़ी के न्यूनतम तापमान से भी कम दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, 9.4 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ ग्वालियर प्रदेश का सबसे ठंडा जिला रहा, जबकि, दतिया में 9.6 डिग्री, राजगढ़ में 10 डिग्री, उमरिया में 10.4 डिग्री और पचमढ़ी में भी 10.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ.
29 नवंबर से मौसम साफ हो सकता है
इसके साथ ही मौसम विभाग ने आज यानी रविवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने का अनुमान जताया है. इंदौर, भोपाल, नर्मदा पुरम संभाग के जिलों में बारिश हो सकती है. वहीं कुछ जिलों में बादल भी छाए रह सकते हैं, साथ ही कुछ स्थानों पर ओले गिरने के भी आसार हैं. इसके बाद 29 नवंबर से मौसम साफ हो सकता है. इसके बाद दिन के तापमान में भी गिरावट आने के कारण ठंड और बढ़ सकती है.
इन जिलों में हो सकती है बारिश
दरअसल, मौसम वैज्ञानिकों ने अनुमान जताया है कि, अरब सागर से नमी मिलने के कारण मौसम बदलेगा और खरगोन और खंडवा में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं रविवार को भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम संभाग की जिलों में कहीं-कहीं बारिश होने का अनुमान है. इसके साथ भोपाल, उज्जैन, इंदौर, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन सहित कई शहरों में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं इंदौर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं ओले भी गिर सकते हैं, जबकि 26 से 28 नवंबर तक जबलपुर संभाग के जिलों में भी कहीं बारिश होने के आसार हैं.