MP Weather three People death due to lightning strike Amid Heavy Rain in Raisen ANN
Raisen News Today: मध्य प्रदेश के रायसेन में शनिवार (20 जुलाई) की दोपहर को इस सीजन में पहली बार भारी बारिश हुई. इससे यहां का मौसम सुहाना हो गया है, लेकिन दूसरी तरफ शहर की सड़कें जलमग्न हो गई और जगहों पर 3 फीट तक पानी भर गया.
भारी बारिश के बाद शहर की निचली बस्तियों में भी पानी भर गया. इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से खेत में धान लगाने का काम कर रहे तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे सांची अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
भारी बारिश से घरों में भरा पानी
शहर के मुख्य बाजार में पानी भर जाने के कारण प्रशासन ने बैरिकेट करके ट्रैफिक को रोक दिया गया. जिससे रोड के दोनों और वाहनों की लाइन लग गई. शहर के वार्ड-9, तालाब मोहल्ला, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, अर्जुन नगर और पटेल नगर के कई घरों में पानी भर गया.
धान की रोपाई कर रहे दो लोगों पर गिरी बिजली
भारी बारिश के बीच रायसेन के बनगवां में खेत पर धान लगा रहे सलमान और शिवानी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. परिजन दोनों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनके साथ में धान लगा रहे राजेश नाम का व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसे बेहतर इलाज के लिए भोपाल रेफर कर दिया गया है.
रायसेन के साथ- साथ सांची नगर में भी भारी बारिश से जगह-जगह पानी भर गया. भारी बारिश और तेज गरज चमक से लोग भयभीत हो उठे. इस दौरान जिले में दो स्थानों पर बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई और दो गंभीर रुप से घायल हो गए.
जिले में इन जगहों पर गिरी आकाशीय बिजली
जानकारी के अनुसार, जिले के ग्राम गुलगांव में देवीराम पाल के खेत में काम करते हुए रोहित पाल (24) पर बिजली गिरी, जिससे वह गंभीर घायल हो गया. आनन फानन में उसे अस्पताल लाया गया. मौके पर मौजूद डॉक्टर पीयूष गुप्ता ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे विदिशा रेफर कर दिया.
बिजली गिरने का दूसरा घटना जिले गुलगांव गेट के समीप लल्लू पटेल नाम के किसान खेत में हुई. इस दौरान खेत में काम कर रहे सुबेद कौल (18) की बिजली गिरने से मौत हो गई. उसे भी अस्पताल लाया गया, चिकित्सीय परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें: MP: उपचुनाव में मिली हार पर कांग्रेस का मंथन, पॉलिटिकल एडवाइजरी कमेटी की बैठक से कमलनाथ ने बनाई दूरी