Sports

MP: Vikramaditya Vedic Clock Slowed Down In Ujjain After Cyber Attack – मप्र: साइबर हमले के बाद उज्जैन में विक्रमादित्य वैदिक घड़ी धीमी हुई


मप्र: साइबर हमले के बाद उज्जैन में विक्रमादित्य वैदिक घड़ी धीमी हुई

समय के साथ मुहूर्त भी बताती है ये वैदिक घड़ी

मध्य प्रदेश के उज्जैन में लगी पंचांग पर आधारित विक्रमादित्य वैदिक घड़ी साइबर हमले के कारण धीमी हो गई है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. यह घड़ी यहां जीवाजीराव वेधशाला के निकट जंतर मंतर में 85 फुट ऊंचे टॉवर पर लगी हुई है. जीवाजीराव वेधशाला की देखभाल करने वाले महाराजा विक्रमादित्य शोध पीठ के निदेशक श्रीराम तिवारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि घड़ी के ऐप पर बृहस्पतिवार रात साइबर हमला किया गया.

यह भी पढ़ें

तिवारी ने कहा, ‘हमले के बाद घड़ी धीमी हो गई. राष्ट्रीय साइबर अपराध पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई गई है.’ इस घड़ी का उद्घाटन 29 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डिजिटल माध्यम से किया था.

विश्व की एकमात्र पहली वैदिक घड़ी उज्जैन में लगाई गई है. 1 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने विश्व की पहली वैदिक घड़ी “विक्रमादित्य वैदिक घड़ी” का वर्चुअली लोकार्पण किया था.  इसका विचार इंग्लैंड के ग्रीनविच म्यूजियम (Greenwich Museum) को देखकर आया था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *