Fashion

MP Ujjain Vikram Vyapar Mela 2024 Automobile business shining trade fair know reason ann


Vikram Vyapar Mela 2024: मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में पहली बार उज्जैनी व्यापार मेला आयोजित किया जा रहा है, जिसमें ऑटोमोबाइल्स का व्यापार तेजी से चमक रहा है. इसकी खास वजह यह है कि मध्य प्रदेश की डॉ मोहन यादव सरकार ने मेले से वाहन खरीदने पर परिवहन विभाग के पंजीयन पर 50% की छूट का ऐलान किया है. पंजीयन शुल्क बढ़ाने के की मंशा के साथ यहां आने वाले लोग टू व्हीलर और फोर व्हीलर की जमकर खरीदारी कर रहे हैं.

उज्जैन में 1 मार्च से उज्जैन व्यापार मेला शुरू हुआ है जो कि उज्जैन के दशहरा मैदान और पीजीवीटी कॉलेज परिसर में लग रह रहा है. इस मेले में ऑटोमोबाइल्स का धंधा जमकर चमक रहा है. उज्जैन के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी संतोष मालवीय ने बताया कि पहले ही दिन कई लोग फोर व्हीलर और टू व्हीलर खरीद कर ले गए हैं. परिवहन विभाग ने आम लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मेला परिसर में ही स्टॉल लगाया है. 

बड़ी संख्या में लोग वाहनों की खरीदी करने वाले हैं
आरटीओ के मुताबिक एक ही दिन में मेले में 55 वाहन की बिक्री हुई है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि 9 अप्रैल तक चलने वाले इस उज्जैन व्यापार मेले में कितनी बड़ी संख्या में लोग वाहनों की खरीदी करने वाले हैं. एक अनुमान के मुताबिक इस वाहन मेले में 100 करोड़ से ज्यादा के वाहनों की खरीदी का आकलन किया जा रहा है.

पंजीयन शुल्क की सुविधा का मिल रहा है लाभ
मध्य प्रदेश में पिछले कई दशक से केवल ग्वालियर में ही ऐसा व्यापार मेला लगता था जिसमें परिवहन विभाग द्वारा पंजीयन में सरकार के निर्देश पर 50% तक की छूट दी जाती थी. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश पर सरकार ने उज्जैन में भी वाहन के पंजीयन पर 50% की छूट का ऐलान किया है.  आरटीओ संतोष मालवीय के मुताबिक इस वाहन मेले में दो पहिया, चार पहिया, इलेक्ट्रिक व्हीकल और हल्के व्यावसायिक वाहन भी बेचे जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: MP News: ‘जिन्हें धन और पद का लालच होता है…’, ज्योतिरादित्य सिंधिया को टिकट मिलने पर बोले दिग्विजय सिंह



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *