MP Ujjain Rape Case Police Searching Property Of Accused Bulldozer Can Run Soon ANN
Ujjain Rape Case: उज्जैन के महाकाल थाना क्षेत्र में आठवीं की छात्रा के साथ हुए बलात्कार के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. अब उज्जैन पुलिस आरोपी की अवैध संपत्ति का पता लगाने में जुटी है. पुलिस अफसर ने संकेत दिए कि, यदि अवैध संपत्ति पाई गई तो उसपर बुलडोजर चलाया जाएगा. दूसरी तरफ महाकाल थाने के इंस्पेक्टर अजय वर्मा ने लड़की को गोद लेने का प्रस्ताव भी रख दिया है. 25 सितंबर को सतना की रहने वाली नाबालिग लड़की के साथ उज्जैन में ऑटो चालक ने बलात्कार किया था. इस मामले में पुलिस ने आरोपी भरत सोनी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से कड़ी पूछताछ की जा रही है.
पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने बताया कि, आरोपी की संपत्ति का भी सत्यापन किया जा रहा है. यदि आरोपी की अवैध संपत्ति मिलती है तो उसे पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई भी हो सकती है. अभी नगर निगम और जिला प्रशासन के सहयोग से संपत्ति का पता लगाकर सत्यापन करने की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस कप्तान ने यह भी बताया कि, आरोपी को कोर्ट में पेशकर उसका पुलिस रिमांड मांगा जाएगा. इसके बाद घटनास्थल पर जाकर पूरे घटनाक्रम की जांच की जाएगी. आरोपी ने जीवन खेड़ी इलाके में ले जाकर मासूम लड़की के साथ दुष्कर्म किया था. लड़की के परिजनों के इंदौर पहुंचने के बाद अब पुलिस यह भी कोशिश कर रही है कि काउंसलिंग के माध्यम से लड़की का बयान भी दर्ज हो सके.
लड़की की हालत में सुधार
उज्जैन को कलंकित करने वाली घटना के सामने आने के बाद महाकाल थाने के प्रभारी अजय वर्मा ने यह प्रण लिया था कि, यदि लड़की के घरवालों का जल्दी पता लग जाएगा और इस पूरे मामले का खुलासा हो जाएगा, तो वह लड़की को गोद ले लेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि, यदि लड़की के परिजन चाहेंगे तो वे उसे गोद लेने को तैयार हैं. लड़की के भरण पोषण से लेकर शिक्षा और अन्य सभी खर्च उनके द्वारा वहन किया जाएगा. पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने बताया कि, लड़की को एक तरफ पुलिसकर्मियों ने खून देकर उसकी जान बचाई. वहीं इंस्पेक्टर ने उसे गोद लेने का प्रस्ताव भी परिवार के सामने रख दिया है.
पुलिस जब आरोपी के साथ घटनास्थल देखने जा रही थी तो उस समय आरोपी ने भागने की कोशिश की. इस दौरान वह गिर गया, जिससे उसके पैर में फ्रैक्चर हुआ है. उसका सरकारी अस्पताल में पुलिस सुरक्षा के बीच इलाज चल रहा है. वहीं अब पीड़ित लड़की की हालत भी खतरे से बाहर है. मिली जानकारी के अनुसार वकील रेप के आरोपियों की पैरवी भी नहीं करेंगे.