Fashion

MP Ujjain Police Took The Dead Body From The Crematorium To Hospital Parents Arrested In Murder Case Ann


Ujjain Murder Case: उज्जैन में एक युवक की हत्या के मामले में महाकाल थाना पुलिस ने उसके माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया है. शराब के नशे में मारपीट का विवाद हत्या तक पहुंच गया. हत्या को छिपाने के लिए लाश को अंतिम संस्कार के लिए परिजन शमशान घाट ले गए. पुलिस ने श्मशान घाट से लाश को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया. 

महाकाल सीएसपी ओम प्रकाश मिश्रा ने बताया कि जयसिंहपुर में रहने वाले कैलाश और उसके पुत्र संजू के बीच शराब के नशे में आए दिन विवाद होते रहता था. इसी के चलते नशे की हालत में मंगलवार (2 जनवरी ) को भी विवाद हुआ, जिसकी वजह से कैलाश ने अपने पुत्र संजू को चाकू मार दिया. परिवार वाले ने पुलिस केस के डर से संजू को घायल अवस्था में अस्पताल नहीं ले गए. इसके बाद बुधवार (3 जनवरी) की सुबह उसकी तबीयत और अधिक बिगड़ गई. इसके चलते उसकी मां ताराबाई संजू को लेकर अस्पताल के लिए रवाना हुई. 

कैलाश और ताराबाई को किया गिरफ्तार 
संजू ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. इसके बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट ले गए. महाकाल थाना पुलिस को इस बात की जानकारी लगी तो पुलिस ने अंतिम संस्कार के पहले ही लाश को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया. सीएसपी के मुताबिक हत्या और साक्ष्य छिपाने के मामले में कैलाश और ताराबाई को गिरफ्तार कर लिया है.  

मां के साथ मारपीट होने पर किया था संजू ने विरोध
सीसी ओमप्रकाश मिश्रा ने बताया कि मृतक संजू के बड़े भाई के कथन के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है. उसने बताया कि मंगलवार रात संजू ने अपने पिता कैलाश का विरोध किया था. दरअसल कैलाश पत्नी तारा बाई के साथ मारपीट कर रहे थे. संजू ने मारपीट का विरोध करते हुए पिता को समझाने की कोशिश की, जिसके बाद उसके पिता कैलाश ने नशे की हालत में संजू को चाकू मार दिया.

ये भी पढ़ें: MP News: दिग्विजय सिंह ने फिर EVM पर उठाए सवाल, कहा- ‘मैंने खुदे देखा है कि कैसे…’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *