Fashion

MP Thieves stealing womens undergarments in Jabalpur Police arrested one accused video viral ANN


MP Jabalpur Viral Video: एमपी अजब है, सबसे गजब है, लेकिन यहां के चोरों के किस्से भी उतने ही अजब-गजब हैं. जबलपुर (Jabalpur) में इन दिनों चड्डी चोर गैंग का आतंक फैला हुआ है. यह चड्डी चोर गैंग शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक घूम-घूम कर महिलाओं के अंडर गारमेंट्स चुराता है. लगातार अंडरगारमेंट्स चोरी होने से परेशान एक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. महिला की शिकायत पर अंडरगारमेंट्स चोरी करने वाले एक चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही जिले के विजयनगर क्षेत्र में हुई अंडरगारमेंट्स चोरी का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. 

दरअसल, जबलपुर में इन दिनों अंडरगारमेंट्स चोरी की अजीबो-गरीब घटनाएं हो रही है. चोरों की गैंग अलग-अलग स्थानों में घूम-घूम कर अंडरगारमेंट्स चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है. अंडरगारमेंट्स चोरी से परेशान लोगों ने अब घरों के बाहर कपड़ा सुखाना ही बंद कर दिया है. चोरी से परेशान एक ग्रामीण महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार किया है. एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि पूरे मामले में चोर ने दिलचस्प खुलासा किया है. उसने बताया कि वह अंडरगारमेंट्स चोरी करने के बाद उसे फाड़कर फेंक देता है.

पुलिस ने चोर को किया गिरफ्तार
ऐसा ही एक मामला जबलपुर के पनागर थाना क्षेत्र के बिलगवां गांव से सामने आया है. शिकायतकर्ता महिला सुनीता कोरी ने पुलिस को बताया कि वह एक चोर से परेशान हैं. एक ही रात में उसने कई घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. यह चोर कपड़े चोरी करने के बाद उनको फाड़ देता है. महिला के साथ शिकायत करने कुछ अन्य ग्रामीण भी पुलिस थाने पहुंचे थे.  ग्रामीणों ने पनागर थाना पहुंचकर पुलिस से चोर को गिरफ्तार करने की गुहार लगाई थी. ग्रामीण की शिकायत पर पनागर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से चुराए हुए कपड़े बरामद किए गए. पकड़ा गया आरोपी विजय उर्फ लालू ठाकुर के खिलाफ पहले से ही चोरी और मारपीट के कई मामले दर्ज है.

पहले रेकी की फिर चुराई अंडरगारमेंट्स
ऐसा ही एक मामला विजयनगर थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां से अंडरगारमेंट्स चोरी का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें एक नकाबपोश चोर घूम-घूम कर रेकी कर रहा है. विजयनगर क्षेत्र के रहने वाले कल्पित सरावगी ने जानकारी देते हुए बताया कि एक युवक चेहरे पर कपड़े बांधकर आता है और घर के बाहर सूख रही अंडरगारमेंट्स चोरी कर ले जाता है.

कल्पित ने बताया कि अंडरगारमेंट्स चोरी होने से पहले उसके घर के पास दो और घटनाएं हो चुकी हैं. पहली घटना घर के बाहर पक्षियों को पानी और दाना रखने वाले बर्तन चोरी हुए. वहीं सीसीटीवी फुटेज में चोर अंडरगारमेंट्स चुराते हुए दिखाई दे रहा है, लेकिन कल्पित की ओर से इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज नहीं कराई गई.

यह भी पढ़ें: Madhya Pradesh News: कांग्रेस नेता कमलनाथ के छिंदवाड़ा स्थित घर पर पहुंची पुलिस, इस मामले में पूर्व CM से होगी पूछताछ





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *