Fashion

MP Swine flu DAVV senior professor VB Gupta dies after 7 days treatment in Indore ANN


MP Swine Flu News: मध्य प्रदेश में त्योहारों के मौसम में स्वाइन फ्लू की दस्तक के बाद पहली मौत का मामला सामने आया है. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के प्रोफेसर वीबी गुप्ता की स्वाइन फ्लू से मौत हो गई है. प्रोफेसर गुप्ता को छह दिन पहले एक निजी अस्पताल में बुखार की शिकायत होने पर भर्ती कराया गया था. वह देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में प्रोफेसर थे.

इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि वीबी गुप्ता की उम्र 63 साल थी और उन्हें इंदौर के सुयश हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. प्राथमिक जांच में मरीज को निमोनिया, सेप्सिस और (ए आर डी एस) एक्यूट रेस्पिरेट्री डिस्ट्रेस सिंड्रोम जैसे लक्षण पाए जाने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान सात सितंबर को प्रोफेसर ने दम तोड़ दिया. वहीं बताया जा रहा है कि उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ था.

सूत्रों के अनुसार, प्रोफेसर हाल ही में इंदौर में आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल हुए थे, जिसके बाद उनकी तबीयत खराब हो गई. वहीं कलेक्टर ने स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सभी सरकारी और निजी अस्पतालों को सचेत करते हुए सरकारी गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए हैं. प्रोफेसर के मामले में अस्पताल प्रशासन पर सरकारी गाइडलाइन का पालन नहीं करने के भी आरोप लग रहे हैं. हालांकि, इस संबंध में अभी तक अस्पताल प्रशासन का पक्ष सामने नहीं आया है.

सामने आई हॉस्पिटल की लापरवाही 
इस पूरे मामले में चौंकाने वाली लापरवाही भी सामने आई है. 2 सितंबर को प्रोफेसर गुप्ता का सैंपल निजी अस्पताल ने ले जाकर लैब में जांच की. अस्पताल द्वारा पॉजिटिव रिजल्ट आने पर अस्पताल में किसी प्रकार की सूचना मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) को नहीं दी. साथ ही राज्य की गाइडलाइन के अनुसार न ही सैंपल को सरकारी लैब में जांच के लिए भेजा गया.

वहीं अब पूरे मामले को लेकर शिकायत मिलने के बाद जिला प्रशासन की ओर से जांच कराई जा रही है. स्वाइन फ्लू के मरीज केवल इंदौर ही नहीं बल्कि जबलपुर में भी पिछले कुछ महीनो में सामने आ चुके हैं. हालांकि, अधिकांश मरीजों की इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी हो चुकी है. 

स्वाइन फ्लू के लक्षण
बता दें स्वाइन फ्लू जिसे H1N1 फ्लू कहा जाता है. यह सांस संबंधी रोग है जो सुअर में फैलता है, लेकिन इंसान भी इससे संक्रमित हो सकते हैं. स्वाइन फ्लू होने के बाद बुखार, खांसी, गले में खराश, शरीर में दर्द, सिर दर्द, थकान, नाक बहना और उल्टी-दस्त जैसे लक्षण सामने आ सकते हैं. 

(उमेश भारद्वाज और विक्रम सिंह जाट की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें- सीहोर के चिंतामन मंदिर में गणपति बप्पा के उत्सव की धूम! भक्तों का उमड़ा सैलाब



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *