MP students cheating in BA Bsc exam throught mobile phone at Bhoj University in Rewa ANN
MP Cheating In Exam: खबर मध्य प्रदेश के रीवा से है जहां पैसा देकर नकल करने वाला वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. आरोप लगाए गए हैं कि नकल की आजादी देने के लिए छात्रों से 300 से 3000 रुपये वसूले गए है. बदले में उन्हें मोबाइल से परीक्षा में नकल की छूट मिली है. यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि परीक्षा के दौरान खुलेआम चल रहे नकल को रोकने-टोकने वाला कोई नहीं है. इन दिनों भोज विश्वविद्यालय की परीक्षाएं संचालित हो रही है और शहर के साथ दूर-दराज के इलाकों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
आरोप लगाए गए हैं कि इन केंद्रों में बच्चों से पैसे लेकर उन्हें खुलेआम नकल की सुविधा दी जा रही है. ऐसे ही एक केंद्र का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें परीक्षा केंद्र में बैठे छात्र मोबाइल फोन के जरिए परीक्षा दे रहे हैं.
नकल की छूट के लिए लिए गए रुपये?
वायरल वीडियो में एक व्यक्ति को कहते हुए सुना जा सकता है कि परीक्षा में नकल के लिए कितने पैसे दिए, जवाब में परीक्षार्थी को कहते हुए सुना जा सकता है कि उन्होंने नकल करने के लिए अध्यापक को 300 से लेकर 3000 तक दिए हैं. यह मामला कॉलेज नेहरू महाविद्यालय चाकघाट का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो बीए और बीएससी की परीक्षा के दिन की बताई जा रही है, जिसमें छात्रों ने पैसे देकर खुले आम नकल की है. मामले पर अतिरिक्त संचालक शिक्षा राजेंद्र प्रसाद सिंह ने कार्रवाई की बात कही है.
जॉइंट डायरेक्टर उच्च शिक्षा राजेंद्र सिंह ने कहा कि वायरल वीडियो मेरे संज्ञान में आया है. मैंने रीवा में भोज विश्वविद्यालय का काम दे रहे देख रहे अधिकारी को निर्देशित किया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों को खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वीडियो में जो पैसे के लेनदेन की बात हो रही है उसकी भी जांच की जायेगी.
(रीवा से पंकज की रिपोर्ट)
इसे भी पढ़ें: एमपी में विवाह स्थल के बाहर पांच साल के बच्चे की गोली मारकर हत्या, मौसी की शादी में आया था मासूम