Fashion

Mp Singrauli Police Smack Smuggler Arrested With Cash And 500 Grams Intoxicant Smack Found Ann


Singrauli Smack Smuggler Arrested: मध्य प्रदेश के सिंगरौली (Singrauli) जिले में कोतवाली थाने की पुलिस ने अंतरराज्यीय मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से करीब 60 लाख की स्मैक,1 लाख 30 हजार रुपये नगद व एक स्कार्पियो वाहन बरामद हुआ हैं. गिरफ्तार अभियुक्त यूपी के प्रयागराज (इलाहाबाद) जिले से स्मैक खरीद कर एमपी के सिंगरौली ले जाकर बेचते थे. सिंगरौली जिले की कोतवाली पुलिस की कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप है.

दरअसल, मध्य प्रदेश की उर्जाधानी सिंगरौली जिला इन दिनों नशे के कारोबार का गढ़ बन गया है, स्मैक की तस्करी करने के मामले में यह इलाका मशहूर है. यहां बड़े पैमाने पर दूसरे राज्यों से लाकर तस्कर यहां स्मैक खपाते है. कई राज्यों तक इस तस्करी के तार जुड़े हैं जहां इसकी तस्करी की जाती है. पुलिस समय-समय पर इन तस्करों पर बड़ी कार्रवाई करती रहती है, लेकिन एक तस्कर जेल जाता है तो दूसरा फिर से धंधे में आ जाता है. शायद इसी के चलते लगातार तस्करों पर कार्रवाई की खबरें आती रहती हैं.

वाहन चालक फरार हो गया
सिंगरौली पुलिस अधीक्षक युशूफ कुरैसी ने जानकारी दी है कि आरोपियों के पास से बरामद स्मैक की कीमत बाजार में 60 लाख रुपये है, पुलिस को मुखविर से सूचना मिली थी कि यूपी के प्रयागराज से भारी मात्रा में स्मैक लेकर कुछ लोग बैढन आ रहे है, सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर स्कार्पियो वाहन को रोका गया, वाहन चालक गाड़ी बंद कर किसी तरह पुलिस के चंगुल से निकल कर फरार हो गया, लेकिन गाड़ी के बैठे अन्य तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

500 ग्राम स्मैक के साथ नगद हुआ बरामद
आरोपियों और उसके वाहन की तलाशी ली गई, जिसके बाद वाहन में 1 लाख 30 हजार रुपये नगद और 500 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक साथ ही स्मैक वजन करने वाली मशीन भी बरामद हुआ है. आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि वे लोग यह स्मैक उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एमपी के सिंगरौली जिले के बैढन में बिक्री के लिये ला रहे थे. आरोपी कई वर्षों से स्मैक की सप्लाई करते थे.

इस राज्य के हैं आरोपी
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए दो आरोपी यूपी के सोनभद्र जिले से है वहीं एक आरोपी मिर्जापुर जिले से है. आरोपियों की पहचान आदित्य रंजन उम्र 28 वर्ष, निवासी डाला चोपन जिला सोनभद्र यूपी संदीप शर्मा निवासी डाला सोनभद्र व दिलीप पाण्डेय निवासी लालगंज जिला मिर्जापुर यूपी के रूप में हुई है.

कैसे पकड़े गए?
पुलिस के मुताबिक आरोपी स्कार्पियो वाहन पर सवार होकर 500 ग्राम अवैध स्मैक बेचने जा रहे थे. आरोपियों ने बताया है कि ये स्मैक उन्हें सिंगरौली जिले के बैढ़न में किसी व्यक्ति को देनी थी. हालांकि, इससे पहले कि सौदा हो पाता, ये सभी तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गए.

सिंगरौली से देवेंद्र कुमार पांडेय की रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: MP Election 2023: मध्य प्रदेश में कांग्रेस की दूसरी लिस्ट आते ही महू में विरोध तेज, अंतर सिंह दरबार ने खोला मोर्चा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *