Fashion

MP Sanjeev Srivastava aka Dabbu Uncle prayed for Govinda after Goli Kaand ANN


MP News: फिल्म स्टार गोविंदा (Govinda) के जल्द स्वस्थ होने की प्रशंसक कामना कर रहे हैं. प्रशंसक आराध्य देव से गोविंदा के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. मध्य प्रदेश के संजीव श्रीवास्तव (Sanjeev Srivastava) उर्फ डब्बू अंकल (Dabbu Uncle) ने ईश्वर से कामना की है.

बता दें कि गोविंदा के साथ मंगलवार की सुबह हादसा हो गया. रिवॉल्वर साफ करते समय मिस फायर होने से घायल हो गये. गोली गोविंदा के पैर में लगी. गोविंदा को मुंबई के क्रिटी केयर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.

डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर पैर से गोली निकाल दी है. गोली निकलने के बाद एक्टर की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. मध्य प्रदेश के प्रशंसक डब्बू अंकल ने कहा, “मालूम हुआ है कि गोविंदा स्वस्थ हैं. मैं यूनिवर्सिटी में कार्यरत हूं. मेरे स्टाफ ने भी जल्द ठीक होने की कामना की है. बाबा महाकाल की कृपा गोविंदा पर होगी.” उन्होंने गुजरे दिनों को याद करते हुए कहा, “गोविंदा से डांस दिवाने प्रोग्राम में मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था. समय-समय पर एक्टर का सानिध्य मिलता है. घटना की जानकारी मिलने पर आज मैंने भी मैसेज किया. मध्य प्रदेश के प्रशंसक भी मंदिरों में प्रार्थना कर रहे हैं.” बता दें कि गोविंदा के गाने ‘आप के आ जाने से’ पर डांस को लेकर डब्बू अंकल ने खूब सुर्खिया बटोरी थी.

ईश्वर से प्रार्थना के लिए गोविंदा ने प्रशंसकों का जताया आभार

गोविंदा ने अस्पताल से ऑडियो मैसेज जारी किया है. ऑडियो मैसेज में उन्होंने स्वास्थ्य का अपडेट दिया है. गोविंदा ने कहा कि लोगों के आशीर्वाद से ठीक हूं. गलती से गोली चल गई थी. ऑपरेशन कर गोली को निकाल दिया गया है. डॉक्टरों और आप सभी को प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद देता हूं. बताया जा रहा है कि फिल्म अभिनेता की बेटी टीना पिता के साथ अस्पताल में मोजूद हैं. गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा राजस्थान स्थित बाबा खाटूश्याम के दर्शन करने गईं हुई हैं. पत्नी को भी सुबह 5 बजे घटना की जानकारी मिली है.

ये भी पढ़ें-

‘जो भाव शिवाजी महाराज का था, पीएम मोदी भी उसी…’, महाराष्ट्र में और क्या बोले सीएम मोहन यादव?

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *