MP Road Accident collision between 3 trucks on NH 52 two people died ANN
MP Road Accident: मध्य प्रदेश के शाजापुर में आज (शुक्रवार) तड़के भीषण हादसा हो गया. नेशनल हाईवे 52 पर तीन ट्रक एक साथ भिड़ गए. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गये. बताया जा रहा है कि हाईवे पर बैठी गायों को बचाने के चक्कर में तीनों ट्रक टकराये गये. हादसे में दो मवेशियों की भी मौत हो गयी. राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों का रेस्क्यू किया. एंबुलेंस की मदद से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.
चार में से दो घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है. टक्कर के कारण ट्रकों का सामान सड़क पर गिरकर फैल गया. हादसे के बाद हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जाम के कारण यात्रियों को घंटों परेशानियों का सामना करना पड़ा. क्षतिग्रस्त ट्रक को सड़क से हटाने के लिए क्रेन की मदद ली गयी. ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने क्षतिग्रस्त ट्रकों को हटाकर जाम खुलवाया. हाईवे के दोनों किनारे वाहनों की लंबी कतार से ड्राइवर हलकान रहे.
तीन ट्रकों की टक्कर में दो की मौत, चार घायल
घंटों की मशक्कत के बाद जाम खुलने से यात्रियों ने राहत की सांस ली. बता दें कि तीन ट्रकों में से एक पर सब्जी लदी हुई थी. हरी सब्जी को खराब होने से बचाने के लिए चालकों को ट्रक तेज रफ्तार में चलाना पड़ता है. ड्राइवर नियत स्थान पर पहुंचाने के लिए सब्जी लदे ट्रक को तेज रफ्तार में भगा रहा था कि सामने से गाय आ गयी. गाय को बचाने के चकाने में ड्राइवर ने ट्रक से नियंत्रण खो दिया है. देखते-देखते तीन ट्रक आपस में टकरा गये. बता दें कि मध्य प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. तेज रफ्तार का कहर लोगों के जानलेवा साबित हो रहा है.
ये भी पढ़ें-