MP Ram Diwali Will Be Celebrated On Ramlala Pran Pratistha Day Indore Market Will Shine With 11 Thousand Lamps ANN
Ram Mandir: अयोध्या में रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा वाले दिन मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) में राम दिवाली मनाई जाएगी. शहर के ’56 दुकान’ स्थित व्यापारी एसोसिएशन ने फैसला किया है कि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के मौके पर शहर के 56 दुकान बाजार में उत्सव मनाया जाएगा. तीन दिवसीय उत्सव के दौरान यहां पर श्री राम से जुड़े प्रसंग को याद किया जाएगा. इस दौरान कबीर भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, तो नासिक की ढोल-ताशा टीम प्राण-प्रतिष्ठा वाले दिन ढोल भी बजाएगी.
इंदौर महापौर के आह्वान पर शहर के व्यापारियों ने अयोध्या राम मंदिर और उससे जुड़े प्रसंगों को राम दिवाली के तौर पर मनाने का फैसला लिया है. इसी फैसले के तहत इंदौर के 56 दुकान व्यापारी एसोसिएशन ने भी तीन दिवसीय राम दिवाली मनाने का फैसला किया है. जानकारी देते हुए 56 दुकान व्यापारी एसोसिएशन के गुंजन शर्मा ने बताया कि 56 दुकान बाजार में तीन दिवसीय उत्सव में राम और कबीर भजन संध्या का आयोजन होगा.
बाजार में 11 हजार दीपक लगाए जाएंगे
उन्होंने आगे कहा कि 20 जनवरी को राम भजन होगा. वहीं दूसरे दिन 21 जनवरी को यहां पर कबीर के कार्यक्रम होंगे. जबकि तीसरे दिन सुबह नासिक से ढोल पार्टी आकर यहां पर अयोध्या में राम भगवान की प्राण-प्रतिष्ठा के समय ढोल और नगाड़े बजाएगी. वहीं शाम को एसोसिएशन की और से 11 हजार दीपक बाजार में लगाए जाएंगे. इस दौरान पूरा बाजार भगवामय होगा. यह हमारे लिए दिवाली से बड़ा त्योहार होगा और हम इसे राम दिवाली के नाम से पुकारेंगे और मनाएंगे.
तीन दिवसीय होगा उत्सव
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि मेरे आग्रह को 56 व्यापारिक संघ ने भक्ति भाव से स्वीकार किया है. भगवान राम के अवध आने के उत्सव में भी इंदौर नंबर वन ही होगा. यहां बाजार में मंदिर की प्रतिकृति लगाई है और तीन दिवसीय यहां उत्सव होगा. उन्होंने कहा कि प्रभु श्री राम के मंदिर की प्रतिकृति 56 बाजार में बनकर तैयार है और इस आग्रह को सभी लोग भाव से स्वीकार कर रहे हैं. इंदौर के मॉल में भी राम मंदिर की प्रतिकृति बनने लगी है, दीपक लगने लगे हैं. प्रभु श्री राम के अवध आने की तैयारी लगभग पूरी हो गई है. इंदौर की जनता का अभिनंदन करता हूं कि मुझे लगता है स्वच्छता के साथ-साथ प्रभु श्री राम के आगमन का उत्सव मनाने में भी इंदौर नंबर वन होगा.