MP rains even after departure of monsoon IMD Alert ann
Gujarat, West MP and West Maharashtra continue to experience thunderstorms today as well with slightly less intensity compared to yesterday. pic.twitter.com/MteKYP7oJa
— 🔴All India Weather (AIW) (@pkusrain) October 14, 2024
तरबतर होंगे ये जिले
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे तक प्रदेश के उज्जैन, इंदौर, रतलाम, खरगोन, सीहोर, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, बालाघाट अनूपपुर सहित कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है.
5 दिन बाद ठंड का असर
मौसम विभाग के अनुसार पांच दिन बाद यानी 20 अक्टूबर से प्रदेश में ठंड का दौर शुरू होगा. इस दौरान रात का तापमान 20 डिग्री के नीचे पहुंच सकता है, हालांकि दिन का तापमान 33-34 डिग्री के बीच ही बना रहेगा. अक्टूबर महीने के बाद आखिरी सप्ताह में सर्दी का असर तेज होगा.
मध्य प्रदेश के साथ राजस्थान में भी कई इलाकों में बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं पर हल्की वर्षा या बूंदाबांदी दर्ज की गयी.