Fashion

MP Police Transfer 673 Inspectors Transferred Before MP Assembly Elections 2023 In All Districts Ann


MP Police: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले पुलिस महकमे में निचले स्तर के तबादलों की बड़ी सूची जारी हुई है. इस सूची में 673 निरीक्षक और कार्यवाहक निरीक्षकों के नाम शामिल हैं, जो पुलिस अधिकारी लंबे समय से एक ही जिले में पदस्थ थे उन्हें दूसरे जिले में भेजा गया है.

विधानसभा चुनाव में जितनी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की रहती है, उतनी ही सुरक्षा इंतजामों को लेकर पुलिस महकमे की भी रहती है. इसी के चलते पुलिस महकमे में विधानसभा चुनाव के पहले बड़ा बदलाव किया गया है. जो पुलिस अधिकारी लंबे समय से एक ही जिले में पदस्थ थे उन्हें दूसरे जिले में भेजा गया है.

पुलिस द्वारा जारी की गई सूची में 673 पुलिस अधिकारियों के नाम शामिल है. सभी पुलिस अधिकारी निरीक्षक और कार्यवाहक निरीक्षक है. गौरतलब है कि निरीक्षकों की कानून-व्यवस्था को लेकर बड़ी जिम्मेदारी रहती है. विदित है कि आईपीएस अधिकारियों की सूची पहले ही जारी हो चुकी थी. इसके बाद थाना प्रभारियों की सूची बनाने का काम तेजी से चल रहा था. बुधवार को यह सूची जारी हो गई. 

3 साल पूरे होने पर हो गई जिले से रवानगी

मध्य प्रदेश के दिन जिन 673 निरीक्षकों और कार्यवाहक निरीक्षकों के तबादले हुए हैं. उनकी एक ही जिले में 3 साल से ज्यादा पदस्थ होने जा रही थी. विधानसभा चुनाव के पहले उन्हें दूसरे जिले में पदस्थ कर दिया गया है. सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे शीघ्र ही नए जिले में अपनी आमद दे दे, ताकि कानून- व्यवस्था में किसी प्रकार का खलल पैदा ना हो. इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी पुलिस महकमे में काफी महत्वपूर्ण पद पर होते हैं. पूरे थाने और क्षेत्र की जवाबदारी उनके ऊपर रहती है.

इसे भी पढ़ें: MP News: विपक्ष के INDIA नाम पर ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले- ‘1947…1975…2022…2023…भ्रष्टाचारियों को बचाने…’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *