MP Police Demolished Accused House Involved In Serious Crimes And Blackmail Ujjain Bulldozer Ann
Ujjain News: अपराध पर जीरो टॉलरेंस के तहत माफिया पर लगाम कसने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के गृह जिले में एक बार फिर से बुलडोजर चलने की कार्रवाई शुरू हो गई है. इसी क्रम में प्रशासन ने सोमवार (15 जनवरी) को उज्जैन में चार मकानों को जमींदोज कर दिया. जिन बदमाशों के मकान पर कार्रवाई हुई उन पर पुलिस ने इनाम भी घोषित किया है. आरोपियों पर ब्लैकमेलिंग सहित कई गंभीर अपराध दर्ज है.
धार्मिक नगरी उज्जैन में पुलिस ने पिछले दिनों कुछ बदमाशों के खिलाफ मीडिया कर्मी और समाज सेवा की आड़ में ब्लैकमेलिंग करने के आरोप में मामला दर्ज किया था. इस मामले में पुलिस और जिला प्रशासन ने आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेते हुए मकान तोड़ने की कार्रवाई की है. उज्जैन एसपी सचिन शर्मा के मुताबिक, आरोपी अभय तिरवार पर दस हजार रुपये का इनाम है. आरोपी के खिलाफ लगभग 25 अपराध दर्ज हैं. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी अभय के महाशक्ति नगर, साई बाग कॉलोनी और पूजा परिसर में तीन मकान को जमींदोज कर दिया गया.
पुलिस को है कई आरोपियों की तलाश
इसी प्रकार पुलिस ने राजीव सिंह नाम के युवक के मकान को भी तोड़ दिया है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, राजीव पर भी दस हजार रुपये का इनाम था. हालांकि राजीव को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अभय अभी भी फरार है. आरोपी अभय के साथ-साथ उसके कुछ और साथियों को भी पुलिस तलाश कर रही है.
सीएम यादव पर दिग्विजय सिंह ने लगाए ये आरोप
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने पिछले दिनों ट्वीट करते हुए कहा था कि “मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव अपने गृह नगर में कुछ मीडिया कर्मियों को टारगेट कर रहे हैं.” हालांकि पुलिस और जिला प्रशासन ने पिछले तीन दशक के आपराधिक रिकॉर्ड जारी करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मंशा जाहिर कर दी थी. इसी कड़ी में मकान तोड़ने की कार्रवाई भी की गई. ऐसा बताया जा रहा है कि अभी मकान तोड़ने की कार्रवाई में कुछ और बदमाशों के नाम भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: