MP Pappu Yadav Atatcks on Bihar CM Nitish Kumar BPSC Protest Crime News Murder ANN
Pappu Yadav News: पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने बिहार की कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं. गुरुवार (26 दिसंबर) को एबीपी न्यूज़ से पप्पू यादव बातचीत कर रहे थे. इस सवाल पर कि बिहार में 24 घंटे में सात हत्याएं हुई हैं, इस पर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को बीजेपी समाप्त करने पर तुल गई है. कानून-व्यवस्था चरमरा गई है. सांसद पप्पू यादव पटना के गर्दनीबाग स्थित धरना स्थल पर पहुंचे थे.
पप्पू यादव ने कहा कि जैसे अन्य सहयोगी दलों को बीजेपी ने समाप्त किया वैसे ही नीतीश कुमार को खत्म करेगी. एक सवाल के जवाब में ही कहा कि नीतीश के साथ जो चार चांडाल चौकड़ी हैं वह नीतीश को महागठबंधन में नहीं आने देंगे. दूसरी ओर 70वीं बीपीएससी को लेकर पप्पू यादव ने कहा कि पूरी परीक्षा रद्द हो. हर सेंटर से सीसीटीवी फुटेज की जांच हो. अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे. राहुल गांधी इन अभ्यर्थियों का समर्थन करें. बीपीएससी लीपापोती कर रहा है.
‘पूरे बिहार में परीक्षा में हुई गड़बड़ी’
दूसरी ओर धरना प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने कहा कि जब तक पूरी परीक्षा रद्द नहीं होगी हम लोगों का धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा. पूरे बिहार में परीक्षा में गड़बड़ी हुई है. सिर्फ बापू परीक्षा केंद्र की परीक्षा को रद्द किया गया है. यह हमें मंजूर नहीं. बीपीएससी की ओर से गड़बड़ी की गई है. जब कल (बुधवार) हम लोग बीपीएससी दफ्तर गए अधिकारियों से मिलने तो हम लोगों पर लाठीचार्ज किया गया.
अभ्यर्थियों का आरोप है कि सोनू कुमार नाम के जिस अभ्यर्थी ने आत्महत्या की है वह 70वीं बीपीएससी की परीक्षा में 13 दिसंबर को शामिल हुआ था. अनियमितता हुई है इसलिए वह तनाव में था. वह यहां धरना-प्रदर्शन में शामिल होने के लिए चार दिन आया था. पेपर रद्द नहीं हो रहा था इसके बाद तनाव में था और उसने आत्महत्या कर ली. इस दौरान एक घायल महिला अभ्यर्थी को उसके साथी अस्पताल ले जा रहे थे. साथियों का कहना है कि पुलिसकर्मियों ने पिटाई की है. हालांकि घायल महिला अभ्यर्थी ने कैमरे पर कुछ नहीं कहा.
यह भी पढ़ें- BPSC अभ्यर्थियों को बहकाया जा रहा? पटना पुलिस ने जारी की लिस्ट, जानिए कौन लोग शामिल