MP News: सिंगरौली जिले के गांवों में बिजली की समस्या, अंधेरे रहने को मजबूर ग्रामीण
<p style="text-align: justify;">शासन और सरकारें बुनियादी ढांचे को कितनी ही मजबूत करने का दावा करें लेकिन धरातल पर हालात कुछ और ही नजर आते हैं. मामला मध्य प्रदेश की उर्जाधानी सिंगरौली जिले का है. यहां बिजली का उत्पादन होता है. यहां की बिजली देश व विदेश तक को रोशन करती है लेकिन यह इलाका आज भी अंधेरे में डूबा है.</p>
<p style="text-align: justify;">इस जिले के अधिकतर इलाके में बिजली ही नहीं पहुंची है. एबीपी न्यूज़ की टीम ने सिंगरौली जिले के गोभा गांव से इसकी पड़ताल शुरू की तो चौंकाने वाला सच भी सामने आया. गोभा गांव से 5 किलोमीटर दूरी पर NTPC रिहंद का पावर प्लांट स्थित है. यहां से बिजली का उत्पादन होता है लेकिन 5 किलोमीटर के दायरे में आने वाला गांव आज भी अंधेरे में डूबा है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>अधिकारियों ने क्या कहा?</strong><br />इतना ही नहीं जिले के कई ऐसे गांव है जहां के लोग आज भी बिजली का इंतजार कर रहें है. वहीं बिजली विभाग के अधिकारियों का दावा है कि ऐसा कोई इलाका ही नहीं बचा है जहां बिजली की समस्या हो.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>इस गांव में 400 बैगा आदिवासी रहते हैं</strong><br />जिला मुख्यालय से करीब 90 किलोमीटर दूरी पर बसा उतानी पाठ गांव में करीब 400 बैगा आदिवासी रहते हैं. ये गांव नादों ग्राम पंचायत के अंतर्गत आता है लेकिन आज भी ये गांव विकास की मुख्यधारा में आने के लिए जद्दोदहद कर रहा है. इस गांव के रहवासियों के सामने सबसे बड़ी समस्या पानी की है. लोगों को अपनी प्यास बुझाने के लिए 3 से 4 किलोमीटर का सफर तय करके नदी से पानी लाना पड़ता है. यहां के लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं. गांव के लोगों ने बताया कि पानी लाने के लिए 3 से 4 किलोमीटर दूर नदी में जाते हैं. गांव मे न तो सड़क है और न बिजली है. <strong>(देवेंद्र पाण्डेय की रिपोर्ट)</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="MP ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट: 30 लाख 77 हजार करोड़ के निवेश, 60 देशों के बिजनसेमैन शरीक | बड़ी बातें" href="https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/mp-global-investors-summit-2025-cm-mohan-yadav-gave-complete-information-about-summit-bhopal-ann-2892302" target="_self">MP ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट: 30 लाख 77 हजार करोड़ के निवेश, 60 देशों के बिजनसेमैन शरीक | बड़ी बातें</a></strong></p>
Source link