Fashion

MP News: भैरव कुंड पर पिकनिक मनाने गए 3 लोग डूबे, एक दोस्त को बचाने गए बाकी दो लोगों की भी मौत



<p style="text-align: justify;"><strong>MP News:</strong> मंगलवार 15 अगस्त &nbsp;के दिन स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश में उत्सव का माहौल था. छुट्टी का फायदा उठाते हुए इंदौर शहर के लगभग 14 युवक पिकनिक मनाने के लिए भैरव कुण्ड गए थे. यह कुंड देवास जिले के उदयनगर क्षेत्र और इंदौर के खुड़ैल के बीच घने जंगल में पड़ता है. &nbsp;यहां पिकनिक मनाने पहुंचे दोस्तों के साथ एक दर्दनाक हादसा हो गया. कुंड में नहाने पहुंचे दोस्तों में नहाने के दौरान 3 युवक डूब गए. पुलिस ने बुधवार (16 अगस्त) को यह जानकारी दी.</p>
<p style="text-align: justify;">इन युवकों की तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है. उन्होंने अपनी तलाश शुरू की लेकिन अंधेरा होने की वजह से इसे रोक दिया गया. आज सुबह फिर से तलाश स्टार्ट हुई है.पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना मंगलवार शाम को जिला मुख्यालय से लगभग 80 किलोमीटर दूर स्थित उदयनगर थाना क्षेत्र में स्थित एक पिकनिक स्थल भैरव कुंड में हुई.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>एक लड़के को बचाने गए थे दो लड़के</strong>&nbsp;<br />उदयनगर थाने के प्रभारी अजय गुर्जर ने बताया कि इंदौर से 14 लोग भैरव कुंड पर पिकनिक मनाने गए थे. उन्होंने बताया कि नहाते समय उनमें से एक व्यक्ति डूबने लगा और उसे बचाने के प्रयास में दो अन्य लोग भी कुंड में उतर गए. अधिकारी ने बताया कि घटना में तीनों लोग कुंड में डूब गए. मृतकों की उम्र 28 से 30 साल के बीच थी. उन्होंने बताया कि मंगलवार की रात अंधेरा होने के कारण तलाशी अभियान नहीं चलाया जा सका. अधिकारी ने बताया कि राज्य आपदा आपातकालीन प्रतिक्रिया बल की टीम ने बुधवार सुबह तलाशी अभियान शुरू किया और तीन शवों को बाहर निकाला.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सुरक्षा संसाधन नहीं होने के कारण होती है मौत</strong><br />गौरतलब है कि इंदौर के आसपास जितने भी जल स्रोत एवं पर्यटन स्थल हैं, वहां लगातार इस तरह की दुर्घटनाएं होती हैं. सुरक्षा संसाधन नहीं होने के कारण हर साल बड़ी संख्या में लोगों की इनमें डूबने से मौत हो जाती है. इसके अलावा पिकनिक मनाने के दौरान पहुंचने वाले लोगों द्वारा भी सुरक्षा नियमों का लगातार उल्लंघन करने के कारण यह स्थिति बन रही है. महू एवं कोरल क्षेत्र में भी इस प्रकार की घटनाएं लगातार सामने आती हैं. हाल ही में यहां एक कार नदी में गिर गई थी. तब लोगों ने कार सवार एवं अन्य लोगों को बचाया था.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Indore Fire: इंदौर के सरकारी कैंसर अस्पताल में लगी आग, सिकाई मशीन से स्पार्क की आशंका" href="https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/indore-fire-in-government-cancer-hospital-basement-due-to-spark-in-heating-machine-ann-2475218" target="_self">Indore Fire: इंदौर के सरकारी कैंसर अस्पताल में लगी आग, सिकाई मशीन से स्पार्क की आशंका</a></strong></p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *