MP News Three Arrested For Forcing A Person To Lift Shoes From His Mouth And Assaulting Him In Rewa
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में 34 वर्षीय एक व्यक्ति को अर्धनग्न कर मारपीट करने और मुंह से जूता उठाने के लिए विवश करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ये कार्रवाई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद की गई है. इसमें मुख्य आरोपी और उसके दो साथियों को पकड़ा गया है.
वीडियो दो साल से ज्यादा पुराना बताया जा रहा है जिसमें हाथ पीछे बंधे हुए पीड़ित दया की गुहार लगाता हुआ नजर आ रहा है. पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि प्रथम दृष्टया अपराध के पीछे संपत्ति का विवाद लगता है. रीवा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विवेक सिंह ने बताया कि वीडियो देखने के बाद हमने मुख्य आरोपी गोंड जनजाति के सदस्य जवाहर सिंह (55) और उसके दो साथियों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया है.
सरकारी कलर्क है आरोपी
उन्होंने कहा कि पिछले हफ्ते सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल मई 2021 में रीवा के हनुमना पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत पिपराही गांव में बनाया गया था. पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपी आदिवासी है, जबकि पीड़ित ऊंची जाति का है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि मुख्य आरोपी एक सरकारी स्कूल में क्लर्क के रूप में कार्यरत है और एक गांव के सरपंच का पति है.
‘अर्धनग्न कर हाथ बांधे’
एसपी ने कहा “आरोपी ने पीड़ित का अपहरण कर लिया, उसे अर्धनग्न कर दिया और उसके हाथ पीछे बांध दिए, उसे मुक्का मारा और उसके मुंह से जूता उठवाया.” शनिवार को जवाहर सिंह और दो अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. आरोपियों को एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया जिसने तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
हाल ही में मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक व्यक्ति द्वारा आदिवासी युवक पर पेशाब करने की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भारी आक्रोश फैल गया था. रीवा और सीधी जिले मध्य प्रदेश के विंध्य क्षेत्र में आते हैं.
ये भी पढ़ें