Mp News Shivraj Singh Chouhan Extends Laptop Scheme Cbse Toppers Transfers 25000 Each To Accounts Ann
माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा सीबीएसई कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में प्रथम प्रयास में 75 प्रतिशत अथवा उससे अधिक अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप क्रय करने के लिए उक्त प्रोत्साहन राशि दी जाती है. जिला शिक्षा अधिकारी एके त्रिपाठी ने बताया कि कार्यक्रम में भोपाल जिले के 3114 विद्यार्थियों को लैपटॉप की राशि उनके खाते में डाली गई है. भोपाल संभाग के विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़ एवं भोपाल जिले के 10 हजार 359 विद्यार्थी को यह राशि उनके खाते में दी गई है. प्रदेश के प्रत्येक जिले से सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले एक – एक विद्यार्थी भी इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित हुए.
प्रदेश के 78 विद्यार्थी लाभान्वित
आयुक्त लोक शिक्षण अनुभा श्रीवास्तव ने बताया कि केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा मण्डल की सत्र 2022 – 2023 की कक्षा 12वीं की परीक्षा में प्रदेश भर में 78 हजार 641 विद्यार्थियों ने प्रथम प्रयास में 75 प्रतिशत अथवा उससे अधिक अंक अर्जित किये हैं. प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना में इस वर्ष प्रदेश के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के ये सभी विद्यार्थी लाभान्वित होंगे.
सभी को देंगे स्कूटी
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि उन्हें एक टॉपर बच्ची ने मुझसे कहा कि मामाजी स्कूटी आपने एमपी बोर्ड को दी है, हमें नहीं दी. जिस पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अब जितने भी टॉपर बच्चे हैं, उन्हें भी स्कूटी दी जाएगी. सीएम ने कहा कि आप सभी स्टूडेंट्स से सुझाव लेने के लिए पोर्टल बनाएंगे. सुझाव दो, हम फिर किसी बहाने से मिलकर साथ बैठेंगे. मैं जब अपने भांजे-भांजियों के बीच होता हूं तो सबसे ज्यादा प्रसन्न होता हूं.