Fashion

MP News Ram Temple Of Ayodhya In Indore Replica Built On Lines Of Becomes Center Of Attraction Ann


Ramlala Pran Pratishtha Ceremony: अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर तैयारियां को अंतिम रूप दिया जा रहा है. वहीं इंदौर में अयोध्या श्री राम मंदिर की तर्ज पर अनूठी राम मंदिर की प्रतिकृति बनाई गई है, जो श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र है. 8 बाय 16 फीट के इस मंदिर कलाकृति को बनाने के लिए 21000 कीलों सहित कई किलो धागे का उपयोग कर कलाकारों ने चार दिनों तक दिन-रात एक कर मेहनत के बाद इसे बनाया है.

अयोध्या में 22 जनवरी को श्री राम महोत्सव मनाया जाएगा जहां भगवान श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद अयोध्या में मौजूद रहेंगे. पूरे देश में 22 जनवरी को उत्सव का माहौल रहेगा और सभी दीपावली मनाएंगे. इसी बीच इंदौर में भी आयोजनों को लेकर तैयारियां चल रही हैं और हर कोई अपने स्तर पर तैयारी कर रहा है.

21000 कीलों और कई किलो धागे से बना मंदिर
इंदौर के गांधी हाल में कलाकारों ने एक बेहद सुंदर कलाकृति बनाई है. इस कलाकृति के बारे में उन्होंने बताया कि कलाकृति को बनाने के लिए 21000 कीलों का उपयोग किया गया है. इसके अलावा कई किलो धागा भी इस कलाकृति को बनाने में लगा है. कलाकृति को करीब एक दर्जन लोगों की टीम ने चार दिन और चार रातों की मेहनत की अथक प्रयास के बाद बनाया है.

बनाया गया राम मंदिर की हूबहू तस्वीर
8 बाई 16 की साइज में इस मंदिर की कलाकृति को लोगों की मदद से लकड़ी के बेस पर उकेरा गया है. सभी ने अथक मेहनत की तब जाकर इसे कहीं बनाया जा सका. इंदौर के गांधी हाल में इस समय लोगों की भीड़ लगी है जो एक तस्वीर को देखने आ रही है. दरअसल बहुत बड़े कैनवास पर अयोध्या के राम मंदिर की हूबहू तस्वीर को बनाया गया है. इसकी खासियत यह है कि इस ऊन और धागे के जरिए बनाया जा रहा है.

अयोध्या राम मंदिर के नाम करेंगे समर्पित
इसके अलावा इसमें कई हजार किलो लोहे की कीलों का उपयोग किया गया है. बनने के बाद बेहद भारी होने वाली तस्वीर को बनाने में करीब एक दर्जन लोगों की मेहनत है. तस्वीर के बारे में बात करते हुए कलाकारों ने बताया कि वह अलग-अलग नौकरी में है और ग्राफिक डिजाइनिंग का काम करते हैं, लेकिन तस्वीर बनाने के लिए एक टीम की तरह काम कर रहे हैं और इस तस्वीर को अयोध्या राम मंदिर के नाम समर्पित करेंगे.

ये भी पढ़ें: MP News: देवास में चायनीज मांझे से नहीं उड़ा सकेंगे पतंग, कलेक्टर ने जारी किए आदेश



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *