MP News New Bjp Members Crossed 1.5 Crore In madhya pradesh Second phase end ann
BJP Membership Campaign News: मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता अभियान जारी है. मंगलवार को सदस्यता अभियान का दूसरा चरण में खत्म हो गया है, अब तीसरे चरण में सक्रिय सदस्य बनाने का दौर शुरू होगा. बीजेपी का दावा है कि दूसरे चरण तक डेढ़ करोड़ से ज्यादा सदस्य बनाए जा चुके हैं.
वहीं बुधवार (16 अक्टूबर) से बीजेपी के सक्रिय सदस्यता अभियान के तीसरे चरण की शुरूआत होगी. जबकि एक-दो दिन में प्रदेश चुनाव अधिकारी नियुक्ति के साथ संगठन चुनाव की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. बताया जा रहा है कि जिन विधानसभा क्षेत्रों में टारगेट से कम सदस्य बने हैं, वहां बीजेपी आलाकमान 10 दिन का अतिरिक्त समय भी दे सकता है.
‘डेढ़ करोड़ से अधिक सदस्य बने’
बीजेपी के सदस्यता अभियान के अंतिम दिन पार्टी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा इंदौर में मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने फ्यूचर फोर्स के कार्यक्रम के दौरान प्रोफेशनल्स को बीजेपी की सदस्यता दिलाई. वीडी शर्मा का दावा है कि अब तक डेढ़ करोड़ से ज्यादा सदस्य बनाए जा चुके हैं.
इंदौर महापौर का दिया उदाहरण
कार्यक्रम के दौरान इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव का उदाहरण देते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि आप मेयर को देख सकते हैं, वे एक बेहतर प्रोफेशनल थे और अब वे राजनेता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राजनीति में परिवर्तन लाने के लिए युवाओं को राजनीति में आना जरुरी है.
इससे पहले बीजेपी के एक विधायक द्वारा सदस्यता अभियान पर सवाल खड़े करने का भी मामला सामने आया था. जिसके बाद कांग्रेस ने भी बीजेपी को घेरा था. दरअसल, पूर्व मंत्री व बीजेपी विधायक अजय विश्नोई ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा था कि उनके पास से एक एजेंसी की तरफ से कॉल किया गया था, जिसमें उनसे उनके हिस्से के बीजेपी के सदस्य बनाने का ठेका मांगा जा रहा था. जिसको लेकर बीजेपी विधायक ने कहा कि ऐसे आधारहीन नेता सगंठन की नजर में बड़े बनने के लिए ऐसी कोशिश में लगे हैं.
यह भी पढ़ें: सीहोर: PMO पहुंचा सरपंच-सचिव के भ्रष्टाचार का मामला, जनपद सीइओ नमिता बघेल पर भी कार्रवाई की मांग