Fashion

MP News Indore Mother Made Son Thief Gold Jewellery Stolen For Drink Liquor Ann | MP Crime News: शराबी मां ने नाबालिग बेटे को बनाया चोर, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा, जानें


MP Crime News: करीब एक साल पहले अपने पति को खो चुकी महिला ने घर चलाने के लिए अपने नाबालिग बेटे को ही चोरी के रास्ते पर डाल दिया और नाबालिग बेटा शातिर चोर बन गया. क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों के बाद पुलिस में जब नाबालिग को हिरासत में लिया तो पूरा मामला सामने आ गया. फिलहाल राजेंद्र नगर पुलिस ने पांच लाख की चोरी की रकम के साथ आरोपी महिला और अपचारी बालक को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल मामला इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है, जहां दिन और रात के समय अचानक चोरियों की वारदात में इजाफा हो गया था. राजेंद्र नगर थाना पुलिस को मिली सूचना के आधार पर पुलिस में जब जांच शुरू की तो पता चला कि एक महिला राजेंद्र नगर क्षेत्र के सोना चांदी व्यापारियों के यहां रकम गिरवी रखकर पैसा ले रही है. वहीं महिला के पास सोने चांदी की रकम का कोई पुख्ता बिल या दस्तावेज भी मौजूद नहीं रहता था. इसके बाद पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो चोरियों के मामले से खुलासा हो गया. 

मां ने चोरियां करने के लिए दिया बढ़ावा  
दरअसल महिला अंजू ने अपने शराबी पति की एक साल पहले मौत होने के बाद 15 साल के बेटे को चोरी करने के लिए उकसाया. महिला खुद भी शराब पीने की आदत है जिसके चलते उसने अपने 15 साल के अपचारी बालक को चोरियां करने के लिए बढ़ावा दिया और बालक ने राजेंद्र नगर क्षेत्र में सूने मकान में चोरी करना शुरू कर दी. अपचारी बालक ने क्षेत्र के सूने मकानों को टारगेट करते हुए इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और सोने चांदी के रकम चुराना शुरू की. 

इस तरह हुआ मामले का खुलासा
जब पुलिस ने अपचारी बालक को हिरासत में लिया तो पता चला कि बालक राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का वारंटशुदा बदमाश है और पूर्व में भी इस बालक पर दो चोरियों के मामले में वारंट जारी है. इस बारे में जानकारी देते हुए डीसीपी जोन वन आदित्य मिश्रा ने बताया कि चोरियों के मामले में अपचारी बालक और उसकी मां को गिरफ्तार किया गया है. दोनों ने मिलकर जहां चोरी की वारदात को अंजाम दिया वहीं उसकी मां ने चोरी के माल को ठिकाने लगाने के लिए सुनार से बातचीत कर सोने की रकम औने पौने दाम पर बेच दी. फिलहाल आरोपी महिला और उसके अपचारी बालक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है.

ये भी पढ़ें: MP Election 2023: अपनी जन्मभूमि पहुंचे सीएम शिवराज हुए भावुक, कहा- ‘मैं यहां वोट मांगने नहीं आया, बल्कि…’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *