Fashion

MP News door-to-door invitation for Nitin Gadkari program Collector innovation in Jabalpur ann


Jabalpur News: मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में एक सरकारी कार्यक्रम में नया नवाचार देखने को मिल रहा है. यहां कई राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास के कार्यक्रम में आम नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित करने घर-घर और दुकानों पर जाकर आमंत्रण पत्र दिये जा रहे हैं. यहां बताते चले कि केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में कल मंगलवार (30 जनवरी) को वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास का कार्यक्रम होने का रहा है. कलेक्टर दीपक सक्सेना ने नया नवाचार करते हुए इस कार्यक्रम में आम नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित करने लोगों के घर और दुकानों पर जाकर आमंत्रण पत्र दिये जा रहे हैं. प्रशासन की टीम लगातार आमंत्रण पत्र बांटने के काम में लगी हुई है.

परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की बड़ी सौगात

दरअसल, 30 जनवरी को मध्य प्रदेश के केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी बड़ी सौगात देने आ रहे है. गडकरी राज्य में 2367 करोड़ रुपए की नौ योजनाओं को हरी झंडी देंगे. इस दौरान कई केंद्रीय मंत्री भी वर्चुअल मोड में इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे.

लोकार्पण और शिलान्यास

एनएच 539 के टीकमगढ़-झांसी सड़क पर स्थित जामनी नदी पर पुल का निर्माण, चंदिया घाटी से कटनी बाईपास तक दो लेन सड़क उन्नयन कार्य, एनएच-339 के बमीठा से खजुराहो हिस्से का चार लेन चौड़ीकरण कार्य होगा.इसके अलावा शिलान्यास कार्यक्रम में गुलगंज बायपास से बरना नदी तक दो लेन सड़क उन्नयन कार्य, बरना नदी से केन नदी तक दो लेन सड़क निर्माण, शहडोल से सागर टोला तक दो लेन सड़क उन्नयन, एनएच-44 के अंतर्गत ललितपुर-सागर-लखनादौन खंडे में कुल 23 वीयूपी पुल, एनएच-44 के सुकतारा, खुरई और खवासा के कुल तीन फुट ओवरब्रिज का निर्माण, बंजारी घाटी एनएच-44 पर दो ब्लैक स्पाट का सुधार कार्य होगा.

ये भी पढ़ें: MP News: ‘ना उम्र की सीमा हो…जब प्यार करे कोई…’, भोपाल के हबीब नजर ने 103 वर्ष में रचाई तीसरी शादी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *