Fashion

MP News CM Shivraj Singh Chouhan Said In Sehore Public Is My God Target Congress Kamal Nath Ann | MP News: सीहोर में CM शिवराज बोले


MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आज सीहोर जिले के भेरूंदा में आदिवासी समाज के कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने आदिवासी समाज के लिए 50 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाली धर्मशाला का भूमिपूजन करने के बाद गोंड समाज सम्मेलन को संबोधित किया.

सीएम शिवराज ने आदिवासी नायकों के देश के लिए बलिदान और अतुलनीय योगदान का उल्लेख किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि रानी दुर्गावती के जन्म की पांचवी शताब्दी के अवसर पर उनका भव्य स्मारक बनाने के साथ ही पूरे देश में गौरव यात्रा आयोजित की जाएगी. जनजातीय समुदाय के लिए उनकी सरकार द्वारा किए गए कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि आदिवासी समाज को अपनी संस्कृति और लोक रीति रिवाजों के साथ विकास में भी आगे आना होगा.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछली सरकारों की इस बात के लिए भी आलोचना करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में आदिवासी नायकों को सम्मान नही दिया गया. उन्होंने कहा कि गढ़ मंडला से गोंडवाना तक गोंड राजाओं का राज था और हमने आखिरी गोंड रानी कमलापति की स्मृति को जीवित रखने के लिए भोपाल में जहां उनकी प्रतिमा लगाई है. वहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नामकरण भी रानी कमलापति के नाम पर किया है. उन्होंने कहा कि चाहे टांट्या मामा हो या वीर रघुनाथ शाह शंकरशाह इन सबकी स्मृति जीवित रखने, उनके स्मारक बनाने का काम उनकी सरकार ने ही किया है.

कल डालेंगे ‘लाडली बहनों’ के खाते में रुपये
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सोमवार को एक बजे फिर वे अपनी लाडली बहनों के खातों में एक हजार रुपए डालेंगे. उन्होंने आगे कहा कि बहने चिंता नहीं करे वे इस राशि को बढ़ाकर तीन हजार रुपए करेंगे. आदिवासी समाज के नेताओ से अपील की कि वे समाज के बच्चो की शिक्षा पर ध्यान दे,पैसे की चिंता न करे, उच्च शिक्षा के लिए जितनी भी फीस भरना पड़े, सरकार पूरी फीस भरेगी. 

बनेगा कन्या शिक्षा परिसर
कार्यक्रम के दौरान सीएम ने कहा कि भेरूंदा में जल्दी ही 31 करोड़ की लागत से कन्या शिक्षा परिसर बन जायेगा जहां बेटियां रहकर पड़ सकेंगी. उन्होंने कहा कि गांव से दूरस्थ पड़ने जाने वाले बच्चो के लिए वे जल्दी ही साढ़े चार हजार रुपए की राशि साइकल खरीदने के लिए खाते में देंगे.उन्होंने कहा कि बारहवीं में 70 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले बच्चों को लैपटॉप खरीदने के लिए भी वे जल्दी ही 25 हजार रुपए की राशि भी देंगे.

15 अगस्त तक एक लाख नौकरियां
बच्चों को रोजगार देने के लिए 15 अगस्त तक एक लाख नौकरियों में भर्ती पूरी करने के साथ ही और 50 हजार भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीखो-कमाओ योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि बारहवीं पास बेटे बेटियो को काम सिखाने के साथ उन्हे 8 हजार रुपए तथा उससे ऊपर पड़े युवाओं को 10 हजार रुपए दिए जाएंगे.

दी प्रोत्साहन राशि
इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का गोंड समाज ने पारंपरिक साफा बांधकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया. मुख्यमंत्री ने जनजातीय बच्चो की सांस्कृतिक प्रस्तुति पर उनका पुष्प वर्षा कर उत्साह बढ़ाया और 25 हजार की प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की. उन्होंने धर्मशाला का भूमिपूजन भी किया.

ये भी पढ़ें

MP News: नौकरानी बनकर पति को पढ़ाया, अधिकारी बनते ही हुआ ‘बेवफा’, जानें- पूरा मामला



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *