Fashion

MP News AP Girl Suicide Indore Hotel Due to pressure of marriage BPO team leader hanged ann


AP Girl Suicide Indore Hotel: शादी के दबाव के चलते बीपीओ की टीम लीडर ने होटल में लगाई फांसी इंदौर में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फांसी लगाने के के पीछे उस पर शादी करने के लिए परिवार का दबाव मुख्य कारण बताया जा रहा है. 

बीपीओ कंपनी की टीम लीडर नल्ला पूजा पिता एन गोपी कृष्णा का शव रविवार (21 अप्रैल) को इंदौर के स्कीम नंबर 54 स्थित होटल डेस्टिनी में लटका हुआ मिला. यह होटल विजय नगर इलाके में स्थित है.

किडनी स्टोन की बीमारी से थी पीड़ित
पूजा नल्ला (24) नाम की युवती को इंदौर में अपने दोस्तों से मिलने के बाद अहमदाबाद जाना था. उसकी रविवार सुबह अहमदाबाद की फ्लाइट थी लेकिन उससे पहले ही युवती ने अपने होटल के कमरे में खिड़की की ग्रिल से फांसी लगा ली. फांसी लगाने के पीछे उस पर शादी करने के लिए परिवार का दबाव होना बताया जा रहा है. पता चला है कि युवती किडनी स्टोन की बीमारी से भी पीड़ित थी.

इंदौर में एक कंपनी में थी कार्यरत 
पूजा अहमदाबाद की एक बीपीओ कंपनी में टीम लीडर के तौर पर काम करती थीं. इससे पहले वह इंदौर में एक कंपनी में कार्यरत थी. विजय नगर थाना प्रभारी सीबी सिंह ने बताया कि पूजा की आत्महत्या का खुलासा तब हुआ जब रविवार सुबह उसकी दोस्त श्वेता ने उसका हालचाल जानने के लिए फोन किया. पूजा ने कॉल का जवाब नहीं दिया तो श्वेता कुछ देर बाद होटल चली गईं. उन्होंने रिसेप्शन पर पूजा के बारे में पूछताछ की. होटल स्टाफ ने उसके कमरे के बारे में जानकारी दी. 

इसके बाद श्वेता पूजा के कमरे में पहुंची और दरवाजे की घंटी बजाई, लेकिन कोई जवाब नहीं आया. उसने कुछ देर तक दरवाजा खटखटाया, फिर होटल स्टाफ को बुलाया. स्टाफ ने मास्टर चाबी की मदद से पूजा के कमरे का ताला खोला. अंदर जाने पर उन्हें पूजा का शव खिड़की की ग्रिल से लटका हुआ मिला.

ये भी पढ़ें: Ujjain: महाकाल मंदिर परिसर में बनेगा 10 बेड का अस्पताल, प्रबंध समिति की बैठक में हुए कई अहम फैसले



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *