MP News: 'जब भी मेरी जरूरत हो…' शिवराज सिंह चौहान के नए घर का नाम 'मामा का घर', सोशल मीडिया पर शेयर किया ये पोस्ट
<p style="text-align: justify;"><strong>Shivraj Singh Chouhan News:</strong> मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार (27 दिसंबर) को सीएम हाउस खाली कर दिया था. पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान अपने नए बंगले में शिफ्ट हो चुके हैं. शिवराज सिंह चौहान लिंक रोड पर 74 बंगला स्थित बी 8-बंगले में शिफ्ट हो गए हैं. पत्नी साधना सिंह चौहान ने पति शिवराज सिंह चौहान को मंगल तिलक कर गुलदस्ता भेंट कर के गृह प्रवेश कराया था. शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश में मामा के नाम से फेमस हैं. </p>
<p style="text-align: justify;">अब पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने नए घर का नाम ‘मामा का घर’ रख दिया है. भोपाल में उनके घर का तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. उनके घर के ऊपर एक बोर्ड लगा हुआ है, जिस पर लिखा है मामा का घर.</p>
<blockquote class="twitter-tweet">
<p dir="ltr" lang="hi">मेरे प्यारे बहनों-भाइयों और भांजे-भांजियों,<br />आप सबसे मेरा रिश्ता प्रेम, विश्वास और अपनत्व का है.<br /><br />पता बदल गया है, लेकिन "मामा का घर" तो मामा का घर है. आपसे भैया और मामा की तरह ही जुड़ा रहूंगा. मेरे घर के दरवाजे सदैव आपके लिए खुले रहेंगे.<br /><br />आपको जब भी मेरी याद आये या मेरी जरूरत… <a href="https://t.co/P9ys9MWzah">pic.twitter.com/P9ys9MWzah</a></p>
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) <a href="https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1742478986989666482?ref_src=twsrc%5Etfw">January 3, 2024</a></blockquote>
<p style="text-align: justify;">
<script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script>
</p>
<p style="text-align: justify;"><br />मालूम हो कि पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को प्रदेशवासी प्यार से मामा कहते हैं. इसी वजह से उन्होंने अपने घर का नाम मामा का घर रखा है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>’घर के दरवाजे सदैव आपके लिए खुले रहेंगे'</strong><br />पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया पर लिखा कि ”मेरे प्यारे बहनों-भाइयों और भांजे-भांजियों, आप सबसे मेरा रिश्ता प्रेम, विश्वास और अपनत्व का है. पता बदल गया है, लेकिन ‘मामा का घर’ तो मामा का घर है. आपसे भैया और मामा की तरह ही जुड़ा रहूंगा. मेरे घर के दरवाजे सदैव आपके लिए खुले रहेंगे. आपको जब भी मेरी याद आये या मेरी जरूरत हो, नि:संकोच घर पधारिये आखिर यह आपके मामा और भैया का घर जो है.”</p>
<p style="text-align: justify;">बता दें कि शिवराज सिंह चौहान भले ही राज्य के पूर्व सीएम हैं लेकिन लोगों से मिलना-जुलना, उनकी समस्याओं को समाधान के लिए सामने लाने का सिलसिला जारी है. शिवराज सिंह चौहान सरकार की लाडली बहना योजना मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में गेंच चेंजर साबित हुई थी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Ramlala Pran Pratishtha: ‘जिस राम लला की मूर्ति पर सारा झगड़ा हुआ, वो मूर्ति कहां है?’ दिग्विजय सिंह का बड़ा सवाल" href="https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/ramlala-pran-pratishtha-digvijaya-singh-statement-on-statue-of-ram-lalla-ram-mandir-opening-in-ayodhya-2576244" target="_self">Ramlala Pran Pratishtha: ‘जिस राम लला की मूर्ति पर सारा झगड़ा हुआ, वो मूर्ति कहां है?’ दिग्विजय सिंह का बड़ा सवाल</a></strong></p>
Source link