MP News: तेज लाउडस्पीकर पर मध्य प्रदेश में पहली कार्रवाई, साउंड सिस्टम-मोबाइल जब्त, आरोपी फरार
<p style="text-align: justify;"><strong>Restriction On Loudspeaker Use: </strong> मध्य प्रदेश के नवागत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा ध्वनि प्रदर्शन को लेकर दिए गए सख्त निर्देशों पर अमल होना शुरू हो गया है. तेज साउंड को लेकर मध्य प्रदेश की पहली कार्रवाई राजधानी भोपाल में की गई है. भोपाल पुलिस ने तेज साउंड में गाने बजाने पर डीजे व मोबाईल जब्त किया, जबकि आरोपी फरार हो गया है. </p>
<p style="text-align: justify;">ऐशबाग पुलिस थाने के टीआई आशीष सप्रे के अनुसार मराठी मोहल्ले में दीपक मैरोडिया नाम का एक व्यक्ति पारिवारिक आयोजन में घर के बाहर तीन बड़े-बड़े स्पीकर बॉक्स और एमप्लीफायर मशीन को रखकर तेज आवाज में फिल्मी गाने बजा रहा था. गानों की तेज आवाज को लेकर मोहल्ले वालों ने पुलिस को शिकायत की. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने डीजे का सिस्टम जब्त कर लिया, जबकि पुलिस को देखकर आरोपी दीपक मारोडिया फरार हो गया. पुलिस ने दीपक मारोडिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सीएम यादव का पहला फैसला</strong><br />बता दें मध्यप्रदेश के नवागत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 13 दिसंबर को सीएम पद की शपथ ली. शपथ लेने के बाद सीएम यादव ने धार्मिक स्थलों सहित कई जगह ध्वनि प्रदूषण हटाने का निर्देश दिए. तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने पर रोक लगा दी. सीएम के इन निर्देशों के बाद धार्मिक स्थलों से स्वेच्छा से ही लाउडस्पीकर उतारे जा रहे हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सीएम ने कही थी ये बातें</strong><br />मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा था कि 15 से 31 दिसंबर तक खुले में मांस और मछली की बिक्री पर प्रतिबंध लागू करने के लिए खाद्य विभाग, पुलिस और स्थानीय शहरी निकायों द्वारा एक अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने आगे घोषणा की थी कि मध्य प्रदेश सरकार 22 जनवरी, 2024 को होने वाले राम मंदिर के अभिषेक के लिए अयोध्या जाने वाले भक्तों का स्वागत करेगी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="MP News: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को बड़ी राहत, हाई कोर्ट ने लगाई FIR पर रोक" href="https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/madhya-pradesh-digvijaya-singh-high-court-stays-fir-big-relief-to-congress-leader-ann-2563604" target="_self">MP News: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को बड़ी राहत, हाई कोर्ट ने लगाई FIR पर रोक</a></strong></p>
Source link