Fashion

MP News: इंदौर में कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा आज, जानें किस क्षेत्र में रहेगी कैसी ट्रैफिक व्यवस्था?



<div style="text-align: justify;">इंदौर में अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा 1 दिन के लिए शिव पर चर्चा करेंगे. सुबह 11 बजे से यह कार्यक्रम शुरू है,&nbsp; जिसमें इंदौर और आसपास से पंडित प्रदीप मिश्रा के लाखों अनुयायी और शिव भक्त शामिल होंगे. इतनी बड़ी संख्या में लोगों के आने पर इंदौर यातायात पुलिस ने सड़कों पर यातायात सुगम रखने के लिए डायवर्जन प्लान तैयार किया है. इसके तहत अब आम दिनों की बजाय सोमवार को कनाड़िया क्षेत्र का रूट डाइवर्जन कुछ इस तरह रहने वाला है. अगर आप भी इस क्षेत्र के आसपास है तो यह खबर आपके लिए बेहद ज़रूरी है.</div>
<div style="text-align: justify;">&nbsp;</div>
<div style="text-align: justify;">दरअसल इंदौर शहर में 11.09.2023 सोमवार को प्रख्यात कथावाचक प.प्रदीप मिश्रा द्वारा 1 दिवसीय शिवचर्चा कथा का आयोजन प्रेम बंधन गार्डन कनाडिया में किया जा रहा है जिसमे लाखों की संख्या में श्रद्धालुजनों के आने की सम्भावना है. बंगाली चौराहा ब्रिज से कनाड़िया अण्डरपास तक समस्त मार्ग वाहनों हेतु पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा जिसके लिए आम जनता के लिये परिवर्तित यातायात व्यवस्था निम्नलिखित रहेगीः</div>
<div style="text-align: justify;">&nbsp;</div>
<div style="text-align: justify;">&bull; बंगाली चौराहा की ओर जाने वाले वाहनों के लिए यातायात प्लान-समस्त वाहन जो कि बंगाली चौराहा से कनाड़िया अण्डरपास की ओर जाना चाहते है परिवर्तित मार्ग पिपल्यहाना चौराहा, जेएमबी चौराहा, स्कीम नम्बर 140 चौराहा से होकर शहर के बाहर जा सकेंगे.&nbsp; इसके अतिरिक्त बंगाली चौराहा से खजराना चौराहा, रोबोट चौराहा होते हुए रेडिसन चौराहा से शहर के बाहर जा सकेंगे.</div>
<div style="text-align: justify;">&nbsp;</div>
<div style="text-align: justify;">&bull; शहर में प्रवेश करने वाले समस्त वाहन हेतु यातायात व्यवस्था-शहर में भोपाल, देवास की ओर से आने वाले समस्त वाहन मांगलिया टोलटेक्स होकर शहर में प्रवेश करें . इसके अतिरिक्त बायपास स्थित कॉलोनियों के रहवासी ग्रेट सेरेटन होटल के पास स्थित अण्डरपास का प्रयोग कर गोल्डन लीफ होटल निपानिया की ओर से शहर में प्रवेश करें . इसके अतिरिक्त यातायात के दबाव को देखते हुए डीपीएस स्कूल अण्डरपास, कनाड़िया अण्डरपास, बिचौली हप्सी अण्डरपास का प्रयोग करने से बचें एवं ए.बी रोड बायपास का प्रयोग कर देवगुराड़िया से शहर में प्रवेश करें .</div>
<div style="text-align: justify;">&nbsp;</div>
<div style="text-align: justify;">&bull; कनाडिया की ओर से शहर में प्रवेश करने वाला समस्त यातायात-ग्राम कनाड़िया की ओर से आने वाले समस्त वाहन कनाड़िया अण्डर पास के बाँई ओर से सर्विस रोड का प्रयोग कर होटल प्राईड बिचौली मर्दाना अण्डरपास से शहर में प्रवेश कर सकेंगे .&nbsp;</div>
<div style="text-align: justify;">&nbsp;</div>
<div style="text-align: justify;">&bull; समस्त यात्री वाहन/ लोक परिवहन वाहन/ सभी बसेः- बंगाली चौराहा से कनाड़िया अण्डर पास तक आने वाली समस्त यात्री वाहन/ लोक परिवहन वाहन एवं सभी बसें प्रतिबंधित रहेंगी. सभी बसे देवगुराडिया चौराहे से तथा मांगलिया टोलटेक्स की ओर से शहर में प्रवेश कर सकेंगीे. समस्त भारी वाहन/ बड़ी क्रेने – शहर में प्रवेश करने वाले समस्त भारी वाहन / बड़ी क्रेन निम्नलिखित मार्ग का प्रयोग करें</div>
<div style="text-align: justify;">&nbsp;</div>
<div style="text-align: justify;">1. खंडवा पीथमपुर नेमावर की ओर जाने वाले समस्त भारी वाहन देवास नाका, नेपानिया चौराहा, बॉम्बे हॉस्पिटल , रेडिसन चौराहा, स्टार चौराहा की ओर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे.</div>
<div style="text-align: justify;">&nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp;&nbsp;</div>
<div style="text-align: justify;">2. खंडवा, पीथमपुर, नेमावर की ओर से आने वाले समस्त भारी वाहन शहर में पटेल नगर कट दस्तूर डिलाईट होटल से स्टार चौराहा की ओर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे .&nbsp;</div>
<div style="text-align: justify;">&nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp;&nbsp;</div>
<div style="text-align: justify;">3. अनिवार्य रूप से समस्त भारी वाहन परिवर्तित मार्ग मांगलिया टोलटेक्स भारत पेट्रोलियम डिपो लसूड़िया थाने के सामने से शहर में आवागमन कर सकेंगे .</div>
<div style="text-align: justify;">&nbsp;</div>
<div style="text-align: justify;">&bull; समस्त तरह के परमीशन प्राप्त वाहनः- समस्त परमीशन प्राप्त वाहन जो कि बंगाली चौराहा से कनाड़िया अण्डरपास तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे . परिवर्तित मार्ग मांगलिया टोलटेक्स भारत पेट्रोलियम डिपो लसूड़िया थाने के सामने से शहर में आवागमन कर सकेंगे .</div>
<div style="text-align: justify;">&nbsp;</div>
<div style="text-align: justify;">&bull; कार्यक्रम स्थल पहुँच मार्गः-&nbsp; कार्यक्रम में सामिल होने वाले समस्त श्रृद्धालुजनों से आग्रह है कि कृपया शिवचर्चा कथा स्थल प्रेम बंधन गार्डन कनाड़िया पहुँचने हेतु रेडिसन चौराहा, स्टार चौराहा , लाभगंगा चौराहा , बेस्ट प्राईज, डीपीएस अण्डरपास से मुड़कर फीनिक्स मॉल के सामने से कनाड़िया अण्डरपास से कार्यक्रम स्थल तक पहुँच सकेंगे .&nbsp;</div>
<div style="text-align: justify;">&nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp;</div>
<div style="text-align: justify;">● पार्किंग स्थल पहुँच मार्गः- कार्यक्रम में शामिल होने वाले समस्त श्रद्धालुजनों से आग्रह है कि कृपया शिवचर्चा कथा स्थल प्रेम बंधन गार्डन कनाड़िया पहुँचते समय वाहन पार्किंग हेतु निम्नलिखित मार्गो का प्रयोग करें-&nbsp;</div>
<div style="text-align: justify;">&nbsp;</div>
<div style="text-align: justify;">1. देवास / एबी रोड वायपास पर स्थित कालोनियों की ओर से आने वाले श्रृद्धालुओं के लिये पार्किंग-&nbsp; सभी वाहन कनाडिया अंडरपास बायी ओर स्थित सर्विस रोड से एकान्या महाविद्यालय के पास स्थित सीमेंट रोड ओम मंगल गार्डन गैस गोदाम तथा डीमार्ट के मैदान में वाहन पार्क कर सकेगें .</div>
<div style="text-align: justify;">&nbsp;</div>
<div style="text-align: justify;">2. खण्डवा रोड / कनाडिया ग्राम की ओर से आने वाले श्रृद्धालुओ के लिये पार्किंग – ये सभी वाहन हप्सी अंडरपास बायी ओर स्थित सर्विस रोड से भूरी टेकरी सीमेंट रोड तथा मानवता नगर खेल मैदान सीमेंट रोड पर वाहन पार्क कर सकेगें.</div>
<div style="text-align: justify;">&nbsp;</div>
<div style="text-align: justify;">3. शहर की ओर से आने वाले समस्त वाहन- ये सभी वाहन भण्डारी रिसोर्ट तथा दस्तूर डेलाईट होटल के पीछे खाली मैदान में वाहन पार्क कर सकेगें.</div>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *