MP New Ashoknagar Murder Case fight over playing loud music man killed
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के अशोक नगर जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. तेज गाना बजाने के विवाद में पड़ोसी की हत्या कर दी गई. सनसनीखेज घटना चंदेरी थाना क्षेत्र के गोराकला गांव की है. वारदात के बाद पुलिस ने शुक्रवार रात कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की पहचान रतिराम अहिरवार और मुकेश अहिरवार के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि पड़ोसी तेज आवाज में गाना बजा रहे थे. कलुआ अहिरवार की पोती ने तेज आवाज में गाने पर आपत्ति जताई.
आपत्ति जताने के बावजूद दोनों आरोपियों ने आवाज कम नहीं की. गाने का आवाज कम नहीं होने पर 12वीं क्लास की छात्रा ने पुलिस को फोन कर दिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर म्यूजिक सिस्टम जब्त कर लिया. चंदेरी थाना प्रभारी मनीष जादौन ने बताया कि म्यूजिक सिस्टम जब्त होने से पड़ोसी नाराज हो गए.
तेज गाना बजाने के विवाद में पड़ोसी की हत्या
उन्होंने शिकायतकर्ता लड़की के माता-पिता से झगड़ा किया. दंपति जान बचाने के लिए मौके से भाग निकले. हमलावरों ने कथित रूप से कलुआ अहिरवार को निशाना बनाया. दोनों ने लाठी और फावड़े से कलुआ अहिरवार पर हमला कर दिया. हमले में कलुआ अहिरवार की मौत हो गई. घटना के बाद से इलाके में तनाव है. अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस ने गांव में जवानों की तैनाती कर दी है.
ये भी पढ़ें-
देवास: लेनदेन विवाद के चलते किराना व्यापारी की गोली मार कर हत्या, शहर में सनसनी, एक गिरफ्तार