MP Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana CM Moan Yadav congratulates Couple
मध्य प्रदेश के आष्टा में मंगलवार (25 फरवरी) को सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया. सामूहिक विवाह में 792 जोड़े हिंदू और 198 जोड़े मुस्लिम रीति-रिवाज से परिणय सूत्र में बंधे. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि हमारे लिए यह सुखद अहसास है कि आज आष्टा की पावन धरा पर मुख्यमंत्री कन्या विवाह और निकाह योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रम में एक साथ 990 बेटियां दुल्हन बनी हैं. इनमें 792 जोड़े हिंदू और 198 जोड़े मुस्लिम रीति-रिवाज से परिणय सूत्र में बंधे हैं, यह सामाजिक समरसता का आदर्श उदाहरण है.
कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल हुए सीएम मोहन यादव
सीएम ने कहा कि शादी के बंधन में बंधने वाले 2 जोड़े कल्याणी विवाह योजना एवं 2 जोड़े निशक्त विवाह प्रोत्साहन योजना के थे. मुख्यमंत्री आष्टा सीहोर में सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री निवास, भोपाल से वर्चुअली शामिल हुए. उन्होंने सामूहिक विवाह कार्यक्रम के आयोजकों को बधाई एवं विवाहित दंपतियों को शुभकामनाएं दीं.
आज निवास स्थित समत्व भवन से वर्चुअल माध्यम से आष्टा जिला सीहोर में आयोजित “मुख्यमंत्री विवाह सम्मेलन” में सहभागिता कर नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया।
मैं सभी नव दंपत्तियों के सफल और सुखद भविष्य की कामना करता हूं। आप सभी का बेहतर भविष्य ही हमारी सरकार की प्राथमिकता है। pic.twitter.com/2o4golFO8p
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) February 25, 2025
पीएम मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश प्रगित कर रहा- सीएम
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में देश निरंतर प्रगति कर रहा है. राज्य सरकार भी सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मूलमंत्र के साथ प्रदेश को समृद्ध बनाने के लिए नीतियों का क्रियान्वयन कर रही है. प्रदेश में योजना के अंतर्गत 19 हजार से अधिक कन्याओं के विवाह संपन्न कराए गए, जिस पर लगभग 115 करोड़ रुपए का व्यय किया गया.
सरकारी नौकरी में महिलाओं के लिए 35 फीसदी आरक्षण- मुख्यमंत्री
सीएम ने आगे कहा कि प्रदेश में गरीब, बुजुर्ग, कल्याणी एवं दिव्यांगजनों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना से लाभान्वित किया जा रहा है. सामाजिक पेंशन योजना के अंतर्गत प्रति माह 337 करोड़ रुपए सिंगल क्लिक के माध्यम से वितरित किए गए हैं. प्रदेश में सरकारी नौकरियों में महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है. राज्य सरकार सभी पात्र हितग्राहियों को लाडली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना और अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है.
MP ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट: 30 लाख 77 हजार करोड़ के निवेश, 60 देशों के बिजनसेमैन शरीक | बड़ी बातें