MP Most wanted Drugs Smuggler arrested in Indore mephedrone worth crore recovered ANN
MP Drugs Smuggling Case: इंदौर की आजाद नगर पुलिस ने मध्य प्रदेश के मोस्ट वांटेड ड्रग्स पेडलर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी गुजरात एटीएस और भोपाल क्राइम ब्रांच के अलावा आजाद नगर पुलिस से भी फरार चल रहा था. भोपाल क्राइम ब्रांच ने ड्रग्स पेडलर की गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपये के इनाम का ऐलान किया था. आजाद नगर पुलिस ने भी 10 हजार के इनाम की घोषणा कर रखी थी. आरोपी पर देशभर में कुल 21 से भी अधिक अपराध दर्ज हैं.
दो अन्य आरोपियों को भी आजाद नगर पुलिस ने ड्रग तस्करी मामले में गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों से एक करोड़ कीमत की 100 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की है. डीसीपी विनोद मीणा ने बताया कि आजाद नगर पुलिस की तरफ से वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. न्यू आरटीओ रोड पर संदिग्ध बाइक सवार दिखे. एक बाइक पर तीन लोग बैठे थे.
मोस्ट वांटेड ड्रग्स पेडलर गिरफ्तार
पुलिस चेकिंग को देखकर तीनों घबराहट में भागने लगे. संदेह होने पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को धर दबोचा. तलाशी लेने पर 100 ग्राम एमडी ड्रग्स होना पाया गया. नाम पूछने पर आरोपियों ने वसीम उर्फ बाबा, अहमद हुसैन और राकेश शाह बताया.
गिरफ्तारी पर रखा गया था इनाम
आरोपियों के रिकॉर्ड खंगालने पर वसीम उर्फ बाबा प्रदेश का मोस्ट वांटेड बदमाश निकला. ड्रग्स तस्कर वसीम गुजरात एटीएस, भोपाल क्राइम ब्रांच और आजाद नगर पुलिस थाने का फरार बदमाश है. बदमाश की गिरफ्तारी पर इनाम भी घोषित किया गया था. पुलिस ने बताया कि वसीम उर्फ बाबा के खिलाफ देशभर में कुल 21 से भी अधिक अपराध दर्ज हैं. पकड़े गए आरोपियों से एमडी ड्रग्स बरामद की गई है. एमडी ड्रग्स की कीमत एक करोड़ रुपये बताई जा रही है. अब आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें- तबादले के बाद भी जमे हुए 10 पुलिस अधिकारियों को हेडक्वाटर ने किया कार्य मुक्त, नया आदेश जारी