MP mohan yadav Government Complete one year announced achievements Prahlad Singh Patel ann
MP Government News: मध्य प्रदेश में सीएम डॉ मोहन यादव के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार को 1 साल पूरा हो चुका है. प्रदेश सरकार के कार्यकाल को लेकर इंदौर में कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं, वहीं उन्होंने दिल्ली के किसान आंदोलन के साथ ही अन्य कई मुद्दों पर खुलकर चर्चा की.
इंदौर के बीजेपी कार्यालय पर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने मध्य प्रदेश सरकार के एक साल के कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों का ब्यौरा पेश किया. साथ ही सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई. पटेल ने कहा कि इस सरकार के कार्यकाल में प्रदेश के 55 जिलों में पीएम एक्सीलेंस कॉलेज शुरू किए हैं जिससे शिक्षा का स्तर सुधरा है, वहीं युवाओं को डिजी लॉकर की सुविधा भी दी गई है जो इस साल का सबसे बड़ा लक्ष्य था.
योजनाओं को पूरा करने में मध्य प्रदेश नंबर वन पर
उन्होंने कहा कि उमा भारती की सरकार में एयर एंबुलेंस का सपना देखा गया था लेकिन यह मोहन यादव की सरकार ने पूरा कर दिखाया है. मंत्री पटेल ने प्रदेश भर के संभागीय मुख्यालयों पर बनाने वाले मेडिकल कालेजों की भी जानकारी दी. केंद्र सरकार की अधिकतम योजनाओं को पूरा करने में मध्य प्रदेश नंबर वन पर है.
‘एक बेहतर योजना है गीता भवन बनाए जाना’
वहीं मंत्री पटेल कृष्ण पाथवे मार्ग वैदिक घड़ी को लेकर प्रश्नों का जवाब दिया और गीता भवन प्रदेश के हर जिले में बनाए जाने को लेकर कहा कि यह सरकार की एक बेहतर योजना है. वहीं उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में 3700 तेंदुए हैं. हम अब टाईगर चीता, तेंदुआ स्टेट का दर्जा हासिल कर चुके हैं.
‘नहीं है कोई विवाद’
किसानों के मुद्दे पर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि भारत में और मध्य प्रदेश में किसानों को जो भी मिला है वह बीजेपी की सरकार में ही मिला है. किसानों को मिलने वाली एम एस पी के सवाल पर कहा कि एमएसपी काउंट करने का तरीका कैसे हो सकता है? किसान के नाम पर एमएसपी देना केंद्र सरकार की एक शुरुआत है. पिछले दिनों प्रदेश के दो मंत्रियों द्वारा खर्चों पर उठाए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि जब भी कैबिनेट में कोई व्यक्ति मामले आते हैं तो हमारा विचार विमर्श होता है, कैबिनेट और काम के बीच में कोई विवाद नहीं है.
पिछले दिनों मनोज परमार और उनकी पत्नी द्वारा आत्महत्या किए जाने के सवाल पर मंत्री पटेल ने कहा कांग्रेस का काम सिर्फ आरोप लगाना है यदि किसी प्रकार की जांच होती है तो हम डरने वाले नहीं है.
ये भी पढ़ें: MP में रातापानी टाइगर रिजर्व के बफर जोन में बाघिन की मौत, सड़क हादसे में गई जान, जांच जारी