Fashion

MP Minister Vishwas Sarang distributed 40 thousand liters Gangajal of Mahakumbh to public ANN | MP: एमपी के मंत्री विश्वास सारंग ने प्रयागराज से मंगवाया 40 हजार लीटर गंगाजल, जाने


MP Latest News: मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विश्वास सारंग ने एक अनोखी पहल की है. विश्वास सारंग की पहल पर एक टैंकर में 40 हजार लीटर प्रयागराज से संगम का पवित्र गंगाजल लाया गया है. इस गंगाजल को अब बोतल में पैक करके उनके विधानसभा क्षेत्र की जनता में बांटा जाएगा. 40 हजार लीटर गंगाजल लेकर भोपाल पहुंचे टैंकर का स्वागत किया गया. स्वागत के लिए मंत्री विश्वास सारंग अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे.

क्षेत्र की महिलाओं ने भी टैंकर की आरती उतार के पवित्र गंगाजल का स्वागत किया. गंगाजल के टैंकर का स्वागत करने पहुंची महिलाओं ने कहा कि उन्हें बहुत खुशी है कि पवित्र गंगाजल उन तक पहुंच रहा है, कुछ महिलाओं ने कहा कि हम प्रयागराज नहीं जा पाए, लेकिन पवित्र गंगाजल हम तक पहुंचा है, इस बात की हमें बहुत खुशी है.

वहीं विश्वास सारंग ने कहा कि जो लोग प्रयागराज जाते हैं, वह भी अपने साथ गंगाजल लेकर आते हैं जो किसी कारण नहीं जा पाए, उनके मन में भी इच्छा होती है कि उन तक गंगाजल पहुंचे और इसी को देखते हुए हमने प्रयागराज से गंगाजल मंगवाया है. उन्होंने कहा कि 40 हजार लीटर गंगाजल पैकिंग के बाद उनकी विधानसभा क्षेत्र के हर घर में दिया जाएगा.

जाम को लेकर क्या बोले विश्वास सारंग?

मध्य प्रदेश के कई जिलों में प्रयागराज जाने वालों के लग रहे जाम पर उन्होंने कहा, ‘यह तो लोगों का उत्साह है. शासन और प्रशासन श्रद्धालुओं की मदद करें. इस विषय में मुख्यमंत्री निर्देश दिए हैं और आम लोग भी श्रद्धालुओं की मदद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि महाकुंभ सनातन का महापर्व है और लोग इसमें बढ़-चढ़ के हिस्सा ले रहे हैं यह बहुत खुशी की बात है.

बता दें कि विश्वास सारंग भोपाल की नरेला विधानसभा क्षेत्र के विधायक हैं और मोहन यादव कैबिनेट में खेल एवं युवा कल्याण और सहकारिता मंत्री भी हैं .

प्रशासन ने लोगों से की प्रयागराज न जाने की अपील
इन दिनों मध्य प्रदेश के कई जिलों में प्रयागराज के महाकुंभ तक पहुंचाने के लिए सड़कों पर गाड़ियों की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. प्रदेश के जबलपुर, कटनी, रीवा, मैहर, सतना और चित्रकूट सड़कों पर लंबा जाम देखने को मिल रहा है. शासन और प्रशासन के लोग श्रद्धालुओं से अपील कर रहे हैं कि जाए प्रयागराज न जाएं. जाम में फंसे श्रद्धालुओं को प्रशासन और सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा खाने-पीने की चीज भी बनती जा रही हैं.

ये भी पढ़ेंMP में किन महिलाओं के कटे हैं लाड़ली बहना योजना से नाम, कांग्रेस को सता रही ये चिंता, CM ने दिया जवाब



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *