Fashion

MP MD drugs coming to Indore from Rajasthan four smugglers revealed ann


Indore MD Drug Seize: मध्य प्रदेश में एचडी ड्रग्स को लेकर सख्ती होने के बाद अब राजस्थान से इसे तस्करी के माध्यम से इंदौर में सप्लाई किया जा रहा है. यह खुलासा एमडी ड्रग्स तस्करी के मामले में पकड़ाए चार बदमाशों ने किया है. सभी आरोपियों से खजराना पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही है. 

खजराना थाना प्रभारी मनोज सिंह सेंधव ने बताया कि बिना नंबर की बलेनो कार से एमडी ड्रग्स की तस्करी होने की जानकारी मिली थी. यह बताया गया था कि राजस्थान के झालावाड़ से एमडी ड्रग्स तस्करों के तार जुड़े हुए हैं और वे राजस्थान से लाकर इंदौर में ड्रग्स सप्लाई कर रहे हैं.

एमडी ड्रग्स की कीमत…
इसी सूचना के आधार पर जाल बिछाकर चार लोगों को पकड़ा गया है. आरोपियों के कब्जे से कार भी बरामद हुई है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों से बरामद एमडी ड्रग्स की कीमत डेढ़ लाख रुपये आंकी जा रही है. आरोपियों से जप्त 15 ग्राम एमडी ड्रग्स की कीमत डेढ़ लाख रुपये है.

इन बदमाशों की हुई गिरफ्तारी
खजराना थाना प्रभारी ने बताया कि एमडी ड्रग्स सप्लाई करने के मामले में नाजिम पिता अय्युब, अल्ताफ पिता मोहम्मद रहीम, सलमान पिता छोटे खान, मोहम्मद अरशद पिता अब्दुल सभी निवासी 12 काजी की चाल मालवा मिल, तुकोगंज इंदौर है. आरोपियों से बरामद कार की कीमत 600000 रुपये बताई जा रही है.

मंत्री के सामने उठ चुका है नशेबाजी का मामला
डॉ मोहन यादव सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के सामने इंदौर में नशेबाजी का मामला उठ चुका है, जिसके बाद से ही पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में झालावाड़ राजस्थान से एमडी ड्रग्स लेकर इंदौर आने वाले लड़कों को भी पकड़ लिया गया है. अब पुलिस पूरे तार को खंगाल रही है.

ये भी पढ़ें: सागा ग्रुप के जलसाजों ने मध्य प्रदेश के 16 जिले के लोगों को लूटा, लालच को बनाया हथियार



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *