MP Man Angered By Barking Dog Killed An Elderly Woman In Indore Police Arrested Accused ANN
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) में एक बुजुर्ग महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. विवाद पालतू कुत्ते के भौंकने को लेकर शुरू हुआ. इसके बाद युवक ने महिला पर हमला कर दिया. युवक ने पहले महिला को लाठी से मारा और फिर उसे जोर की लात मारी, जिससे बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. पुलिस ने अब इस मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
इंदौर के आजाद नगर थाना प्रभारी नीरज मेढ़ा ने बताया कि शांतिनगर की रहने वाली बुजुर्ग महिला शीलाबाई ने कॉलोनी में पांच से छह कुत्ते पाल रखे हैं. लोगों की शिकायत है कि अक्सर ये कुत्ते राहगीरों पर भौंकते हैं. वहीं घटना वाले दिन शांतिनगर निवासी केटरिंग व्यवसायी राकेश गोयल महिला के घर के सामने से निकल रहा था, तभी महिला के घर के पास मौजूद कुत्ते ने युवक पर भौंकना शुरू कर दिया. कुत्ते के भौंकने पर राकेश ने गुस्से में महिला से कुत्ते को बांधकर रखने के लिए कहा. इसपर महिला और युवक की बीच बहस होने लगी.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
इसके बाद कहासुनी इतनी बढ़ गई कि युवक ने अचानक बुजुर्ग महिला शीलाबाई पर लाठी से वार कर दिया, जिससे महिला खून से लतपथ हो गई. साथ ही युवक ने महिला को इतनी जोर की लात मारी की महिला की मौके पर ही मौत हो गई. इधर घटना के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया. वहीं स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा बनाकर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. साथ ही पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर फरार आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.