Fashion

MP Lok Sabha elections former Congress MLA Manoj Chawla joins BJP in Ratlam


MP EX Congress MLA Manoj Chawla Joins BJP: मध्य प्रदेश के कांग्रेस के पूर्व विधायक मनोज चावला शनिवार (23 मार्च) को रतलाम में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. ‘व्यक्तिगत कारणों’ का हवाला देकर कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के कुछ ही घंटे बाद वह बीजेपी में शामिल हुए. चावला ने 2018 में आलोट विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था. चावला का मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बीजेपी में स्वागत किया.

इस अवसर पर कांग्रेस के एक अन्य वरिष्ठ नेता प्रमोद गुगलिया भी बीजेपी में शामिल हुए. यादव 19 अप्रैल से शुरू होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी की तैयारियों के तहत रतलाम, झाबुआ और अलीराजपुर जिलों का दौरा कर रहे हैं. बीजेपी ने रतलाम लोकसभा क्षेत्र से अनीता नागर सिंह चौहान को मैदान में उतारा है.

कई अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता भी पाला बदलेंगे
कांग्रेस के पूर्व विधायक मनोज चावला राजनीतिक निष्ठा के बारे में चल रही अटकलों के बीच, उर्वरक डकैती मामले में फंसे चावला ने मुख्यमंत्री मोहन यादव की रतलाम यात्रा के दौरान अपनी बीजेपी सदस्यता को औपचारिक रूप दिया. रिपोर्टों से पता चलता है कि चावला के साथ कई अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता भी पाला बदलेंगे.

नेताओं पर लगे और डकैती के आरोप 
चावला से जुड़े उर्वरक डकैती मामले ने आलोट में यूरिया संकट के दौरान ध्यान आकर्षित किया. एक सरकारी गोदाम में एक घटना के बाद चावला और पूर्व जिला कांग्रेस सदस्य योगेन्द्र सिंह जादौन सहित अन्य नेताओं पर डकैती और डकैती के आरोप लगे.

राजनीतिक साजिश और बढ़ गई है
चावला का कानूनी भाग्य अधर में लटका हुआ है क्योंकि उनके मामले में फैसला लंबित है, जिससे मध्य प्रदेश में राजनीतिक साजिश और बढ़ गई है. इस और अन्य कानूनी मामलों पर अपडेट के लिए, इंदौर में एमपी-एमएलए कोर्ट के घटनाक्रम पर नजर रखें.

ये भी पढ़ें: चुनाव प्रचार के बीच गुना के एक घर पहुंचे मंत्री सिंधिया, जमीन पर बैठकर खाया खाना



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *