Fashion

MP Lok Sabha Elections 2024 BJP Leader Kailash Vijayvargiya Ate poha in Indore ANN | चुनावी सरगर्मी के बीच कैलाश विजयवर्गीय ने चखे पोहे, बोले


Madhya Pradesh Lok Sabha Elections 2024: मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने इंदौर (Indore) के पोहे की तारीफ क्या की ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया. वीडियो बनाते हुए उन्होंने कहा कि इंदौर के पोहे की बात ही निराली है.आज रविवार (21 अप्रैल) को सुबह मंत्री कैलाश विजयवर्गीय इंदौरी पोहे का आनंद लेते हुए नजर आए. वह इस दौरान कहते हुए दिखे कि आप भी आइये पोहा खाइए.

दरअसल इस समय देशभर में लोकसभा चुनावों का माहौल चल रहा है. सियासी घमासान और वोटिंग के चरणों के बीच सभी नेता और राजनेता अपने अपने दल के प्रत्याशियों को जितवाने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं. पीएम मोदी से लेकर राहुल गांधी और जमीन स्तर तक के नेता अपने-अपने क्षेत्रों और स्टार प्रचारकों की भूमिका में हैं. ऐसे में इंदौर में बीजेपी के सीनीयर लीडर और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का जुदा अंदाज नजर आया है.

सोशल मीडिया पर डाला वीडियो
लोकसभा चुनावों की व्यस्तताओं के बीच मंत्री कैलाश विजयवर्गीय इंदौर में एक स्टॉल पर पोहा खाते हुए स्पॉट हुए. उन्होंने यहां न केवल पोहा खाया बल्कि उसकी जमकर तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि मैं चावल नही खाता हूं, लेकिन पोहा देखकर खुद को रोकना मुश्किल हो जाता है, क्योंकि इंदौर के पोहे की बात ही निराली है. उन्होंने इंदौरी पोहे की विशेषता का वीडियो भी सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया.

पहले की इंदौरी नमकीन की तारीफ
ऐसा नहीं है कि कैलाश विजयवर्गीय पहली बार पोहे की तारीफ करते नजर आए हों. इससे पहले भी वो इंदौर के नमकीन की तारीफ कर चुके हैं. वहीं इंदौर की खराब चाय स्टॉल की फेमस चाय और गेलड़ा की चाय की तारीफ भी कई बार कर चुके हैं.

बता दें जबलपुर क्लस्टर प्रभारी बनाए जाने के दौरान कैलाश विजयवर्गीय ज्यादातर छिंदवाड़ा और आसपास के जिलों में लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के लिए प्रचार करते नजर आए थे. इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह और पीएम के दौरे सहित सहित कई नामी हस्तियों के लिए उन्होंने जमीन पर तैयारी करवाई. वहीं वोटिंग बढ़ाने के लिए भी अभियान चलाए. कुछ दिन पहले ही वो जबलपुर में एक चाट की दुकान पर व्यंजन खाते हुए नजर आए थे. विजयवर्गीय के इस अंदाज को उनके चाहने वाले खूब पसंद करते हैं. 

होशंगाबाद में गरजे सीएम मोहन यादव, बोले- ‘पाकिस्तान के नेता भी चाहते हैं कि PM मोदी उनके…’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *