MP Lok sabha election PM Narendra Modi public meetings and road shows ann
PM Modi Public Meeting In MP Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सात बार दस्तक दी. उन्होंने इस दौरान दो रोड शो किए, जबकि आठ जनसभा को संबोधित किया. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह की भी मध्य प्रदेश में लगातार सक्रियता बनी रही.
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 अप्रैल को सबसे पहले जबलपुर में रोड शो करने पहुंचे थे. उन्होंने एक दिन बाद फिर 9 अप्रैल को बालाघाट में जनसभा को संबोधित किया. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को जनसभा को संबोधित करने नर्मदापुरम जिले के पिपरिया पहुंचे थे.
10 लोकसभा सीटों पर स्वयं प्रचार किया
19 अप्रैल को उन्होंने दमोह में जनसभा को संबोधित किया. इसके बाद 24 अप्रैल को सागर, हरदा में जनसभा करने के बाद भोपाल में उनका रोड शो हुआ. इसी तरह 25 अप्रैल को मुरैना में जनसभा को संबोधित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे थे.
इसके बाद 7 मई को खरगोन और धार में उन्होंने आम सभा को संबोधित कर मध्य प्रदेश की 29 में से 10 लोकसभा सीटों पर स्वयं प्रचार किया. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी 2, 3, 12 और 23 अप्रैल को मध्य प्रदेश के जबलपुर, शहडोल, इंदौर, उज्जैन, सीधी, छिंदवाड़ा, टीकमगढ़, रीवा, सतना में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे.
गृहमंत्री अमित शाह ने पांच जनसभा और एक रोड शो में लिया हिस्सा
देश के गृहमंत्री अमित शाह ने 11 अप्रैल को मंडल और कटनी में आम सभा को संबोधित कर स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. 16 अप्रैल को उन्होंने छिंदवाड़ा में रोड शो किया, जबकि 24 अप्रैल को इंदौर में उनकी आमसभा हुई. इसके बाद 26 अप्रैल को अशोकनगर, राजगढ़ में गृहमंत्री अमित शाह आम सभा को संबोधित करने पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें: MP News: देवास जिले में मतदान को लेकर प्रशासन और पुलिस की पूरी तैयारी, होटल पर मिलेगा डिस्काउंट