MP lok sabha election congress candidate meeting in bhopal on 20 may ann
Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश में सभी 29 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होने के बाद अब कांग्रेस ने मतगणना की तैयारियां शुरू कर दी है. कांग्रेस इसके लिए 20 मई को राजधानी भोपाल में कांग्रेस प्रत्याशियों की पाठशाला (बैठक) करने जा रही है. इस बैठक के लिए कांग्रेस ने 27 उम्मीदवारों को कल भोपाल बुलाया है.
कांग्रेस कमेटी के महासचिव और मध्य प्रदेश प्रभारी जितेन्द्र सिंह कल 20 मई को राजधानी भोपाल के दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस की एक बड़ी बैठक आयोजित की गई है. इस बैठक में खासतौर से प्रदेश के सभी 27 कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवारों को बुलाया गया है.
संगठन की भूमिका बताएंगे
इस बैठक के दौरान प्रदेश प्रभारी सभी प्रत्याशियों को बताएंगे कि उनके लिए संगठन की क्या भूमिका रही साथ ही प्रत्याशियों को मतगणना के दौरान किस तरह से सतर्क रहना है यह भी बताया जाएगा. साथ ही बैठक के दौरान चुनाव को लेकर विस्तृत समीक्षा भी की जाएगी. प्रत्याशियों से पूछा जाएगा कि उन्हें चुनाव लड़ने के दौरान कौन-कौन परेशानी का सामना करना पड़ा और वरिष्ठ नेताओं की सक्रियता कितनी रही. प्रत्याशियों से फीडबैक लेने के बाद प्रभारी विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेंगे.
बम के हटने के बाद बचे 27 प्रत्याशी
बता दें मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस ने 28 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने अपना नामांकन वापस ले लिया था और वे बीजेपी में शामिल हो गए थे. इसके बाद कांग्रेस के 27 प्रत्याशी शेष हैं. इन प्रत्याशियों में छिंदवाड़ा से नकुल नाथ, राजगढ़ से दिग्विजय सिंह, भोपाल लोकसभा सीट से अरुण श्रीवास्तव, ग्वालियर से प्रवीण पाठक, उज्जैन से महेश परमार, देवास से राजेंद्र मालवीय, धार से राधेश्याम मुवेल,
वहीं खरगोन से पोरलाल खरते, मंदसौर से दिलीप सिंह गुर्जर, खंडवा से नरेंद्र पटेल, रतलाम से कांतिलाल भूरिया, विदिशा से भानु प्रताप शर्मा, गुना-शिवपुरी से राव यादवेंद्र सिंह यादव, भिंड से फूल सिंह बरैया, मुरैना से सत्यपाल सिंह सिकरवार, बालाघाट से सम्राट सारस्वत, बैतूल से रामू टेकाम, मंडला से ओमकार सिंह मरकाम, जबलपुर से दिनेश यादव, शहडोल से फुंदेलाल मार्को, सीधी से कमलेश्वर पटेल, सतना से सिद्धार्थ कुशवाहा, रीवा से नीलम मिश्रा, सागर से गुड्डू राजा बुंदेला, टीकमगढ़ से पंकज अहिरवार, दमोह से तरबर सिंह लोधी और होशंगाबाद से संजय शर्मा शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: MP: लोकसभा चुनाव के बाद नए जेट की सवारी करेगी एमपी सरकार! इन सुविधाओं से होगी लैस