mp lok sabha election 2024 result bjp clean sweep congress ann
MP Lok Sabha Election 2024 Result: मध्य प्रदेश में 29 की 29 लोकसभा सीटों पर दर्ज करने के बाद प्रदेश बीजेपी कार्यालय में जश्न का माहौल है. खास बात यह है कि आज भोपाल में राहत भरी बारिश हो रही है. आसमान से बरसती इस बारिश के बीच बीजेपी कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं और ढोल नगाड़ों की थाप पर डांस कर रहे हैं.
प्रदेश बीजेपी कार्यालय में सीएम डॉ. मोहन यादव, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ,बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष खजुराहा से प्रत्याशी वीडी शर्मा सहित तमाम दिग्गज नेता पहुंचे हैं और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दे रहे हैं तो दूसरी ओर भोपाल में स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ है.
बीजेपी ने छिंदवाड़ा सीट पर की जीत दर्ज
लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने मध्यप्रदेश में क्लीन स्वीप कर दिया है. बीजेपी ने प्रदेश की सभी 29 की 29 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज कर ली है. इस बड़ी जीत पर प्रदेश भर में बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा जश्न मनाया जा रहा है तो वहीं एक दूसरे को मिठाई खिलाई व आतिशबाजी भी की जा रही है. खास बात यह है कि इस चुनाव में बीजेपी ने छिंदवाड़ा सीट पर भी जीत दर्ज कर ली है.
शंकर लालवानी ने 11 लाख वोटों से किए जीत दर्ज
मध्य प्रदेश के मतदाताओं ने बीजेपी प्रत्याशियों पर आशीर्वाद के रूप में बंपर वोटों की बरसात की है. इंदौर से बीजेपी प्रत्याशी रहे शंकर लालवानी ने 11 लाख से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की तो वहीं पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान भी 8 लाख से ज्यादा वोटों से चुनाव जीते हैं. बीजेपी के ज्यादा प्रत्याशियों की जीत भी 3 लाख से ज्यादा वोटों से हुई है.
बीजेपी के इन प्रत्याशियों ने दर्ज की जीत
बता दें मध्यप्रदेश में 29 की 29 सीटें बीजेपी के खाते में चली गई है. भोपाल से आलोक शर्मा, इंदौर से शंकर लालवानी, ग्वालियर से भारत सिंह कुशवाह, जबलपुर से आशीष दुबे, छिंदवाड़ा से बंटी साहू, राजगढ़ से रोडमल नागर, गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया, विदिशा से शिवराज सिंह चौहान, खजुराहो से वीडी शर्मा, उज्जैन से अनिल फिरोजिया, मंडला से फग्गन सिंह कुलस्ते, टीकमगढ़ से डॉ. वीरेन्द्र कुमार, होशंगाबाद से चौधरी दर्शन सिंह, मंदसौर से सुधीर गुप्ता, रतलाम से अनिता नागर सिंह चौहान.
बीजेपी कार्यालय में है जश्न का माहौल
वहीं सीधी से डॉ. राजेश मिश्रा, शहडोल से हिमाद्री सिंह, खंडवा से ज्ञानेश्वर पाटिल, बालाघाट से डॉ. भारती पारधी, दमोह से राहुल लोधी, सतना से गणेश सिंह, बैतूल से दुर्गादास उइके, मुरैना से शिवमंगल सिंह तोमर, भिंड से संध्या राय, सागर से लता वानखेड़, रीवा से जर्नादन मिश्रा, धार से सावित्री ठाकुर, खरगोन से गजेंद्र सिंह और देवास से महेंद्र सिंह सोलंकी विजयी हुए हैं. इस विजयश्री के बाद राजधानी भोपाल के प्रदेश बीजेपी कार्यालय में जश्न का माहौल है.
ये भी पढ़ें: ढह गया कमलनाथ का किला, इतने वोटों से छिंदवाड़ा में हारे नकुलनाथ