MP Lok Sabha Election 2024 PM Narendra Modi Election Rally in Balaghat Today ANN
MP Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले सियासी पारा बढ़ता जा रहा है. सियासी दलों के स्टार प्रचारकों ने प्रचार की बाग डोर थाम ली है. सोमवार (8 अप्रैल) को कांग्रेस ने राहुल गांधी मतदाताओं को साधने के लिए मंडला और शहडोल में जनसभा को संबोधित किया. आज मंगलवार (9 अप्रैल) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे.
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जबलपुर रोड शो किया था. प्रधानमंत्री के जबलपुर के रोड शो में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बालाघाट के आज के जनसभा को सियासी दृष्टिकोण से अहम माना जा रहा है. बालाघाट आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है. पीएम मोदी इस सभा के दौरान आदिवासी वोटर को संबोधित करेंगे.
पीएम की सुरक्षा में 5000 जवान तैनात
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी की नजर आदिवासी मतदाताओं पर है. यही वजह है कि दोनों दलों आदिवासी वोटर्स को साधने के लिए लगातार पुरजोर कोशिश रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा के लिए बालाघाट में तैयारियां अंतिम चरण में है. नक्सली क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के लिए 5000 जवानों को तैनात किया गया है.
बीजेपी के गढ़ में पीएम मोद की हुंकार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 साल बाद बालाघाट आ रहे हैं. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साल 2014 में चुनावी सभा करने के लिए बालाघाट आए थे. बालाघाट में पीएम मोदी की सभा को सियासी गलियारों में अलग-अलग नजर से देखा जा रहा है. बालाघाट भारतीय जनका पार्टी का गढ़ माना जाता है. इस सीट से बीजेपी ने लगातार 6 बार जीत दर्ज की है.
बालाघाट में वर्तमान पार्षद को टिकट
भारतीय जनता पार्टी ने इस बार बालाघाट से भारती पारधी को अपना उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी ने इस सीट से वर्तमान सांसद ढाल सिंह बिसेन का टिकट काट दिया था, उनकी जगह पार्षद भारती पारधी को उम्मीदवार बनाया गया. भारती पारधी के ससुर भोलाराम पारधी भी सांसद रह चुके हैं. भारती पारधी पंवार समुदाय से ताल्लुक हैं और उनकी पंवार वोटों पर मजबूत पकड़ मानी जाती है.
ये भी पढ़ें: Watch: जब महुआ बिनती महिलाओं को देख राहुल गांधी ने रुकवाया काफिला, शहडोल से उमरिया जाते समय की चर्चा