Fashion

MP Lok Sabha Election 2024 Kamal Nath and Nakul Nath to start Campaign Chhindwara ann


MP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ ने छिंदवाड़ा में अपनी सक्रियता और बढ़ा दी है. पूर्व सीएम कमलनाथ और उनके सांसद पुत्र नकुलनाथ पांच दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा आ रहे हैं. इस दौरान वे कार्यकर्ता सम्मलेन सहित जनसभाओं में सम्मिलित होंगे. फिलहाल बीजेपी ने छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर अभी तक प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं किया है. 

जारी दौरा कार्यक्रम अनुसार, सांसद नकुलनाथ का 10 मार्च को रात्रि 8.30 बजे सड़क मार्ग के जरिये नागपुर से छिंदवाड़ा आएंगे. जबकि पूर्व सीएम कमलनाथ एक दिन बाद 11 मार्च को छिंदवाड़ा आएंगे. कमलनाथ और नकुलनाथ 11 मार्च को सुबह 10 बजे न्यूटन परासिया और सुबह 11 बजे दमुआ कोहका परासिया में आयोजित जनसभा में सम्मिलित होंगे. इसके बाद कमलनाथ-नकुलनाथ दोपहर 12 बजे शिकारपुर आएंगे. पूर्व सीएम कमलनाथ जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे. 

कार्यकर्ता सम्मेलन में होंगे शामिल
सांसद नकुलनाथ दोपहर 2.30 बजे हिवरावासुदेव मोहखेड़ा में आयोजित जनसभा में उपस्थित होने के उपरांत, दोपहर 3.30 बजे परासिया के जाटाछापर में आयोजित पट प्रतियोगिता के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे. इसके बाद वह शिकारपुर पहुंचेंगे. पूर्व सीएम कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ 12 मार्च को सुबह 10 बजे मोरडोंगरी उमरेठ में पहुंचेंगे, जहां वे आयोजित जनसभा में उपस्थित होंगे. सुबह 11 बजे दातला जामई में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में सम्मिलित होंगे. दोपहर 12.15 बजे शिकारपुर आगमन पश्चात नेताद्वय जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों में उपस्थित होंगे. 

इसी तरह 13 मार्च को सुबह 10 बजे पांढुर्ना और सुबह 11 बजे चिचोली पांढुर्ना में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में सम्मिलित होंगे. दोपहर 12.15 बजे शिकारपुर आगमन पश्चात पूर्व सीएम कमलनाथ जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों में शामिल होंगे, जबकि सांसद नकुलनाथ दोपहर 2 बजे डोंगरा अम्बामाई छिन्दी, दोपहर 3 बजे खिरेटी चारगांव अमरवाड़ा और दोपहर 4 बजे लछुआ सिंगोड़ी में आयोजित जनसभा में उपस्थित होंगे. इसके बाद उनका शिकारपुर आगमन होगा. 

कमलनाथ-नकुलनाथ 14 मार्च को पहुंचेंगे शिकारपुर
इसी तरह 14 मार्च को अपने पूर्व निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार पूर्व सीएम कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ सुबह 10 बजे चौरई, सुबह 11 बजे बिछुआ में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में सम्मिलित होंगे. दोपहर 12 बजे दोनों नेताओं का शिकारपुर आगमन होगा. कमलनाथ जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे, जबकि सांसद नकुलनाथ दोपहर 2 बजे गोंडी, बडोना, सौंसर, दोपहर 3 बजे डुकरझेला सौंसर और शाम चार बजे लेंदागोंदी मोहखेढ़ा आयोजित जनसभा में सम्मिलित होंगे. पूर्व सीएम कमलनाथ 15 मार्च को दोपहर 12 बजे छिंदवाड़ा से रवाना होंगे.

ये भी पढ़ें:

Sagar News: सागर में 655 किलो गांजे के साथ दो तस्करों को दबोचा, पोहे की बोरियों में छिपाई ड्रग्स



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *